Move to Jagran APP

Traffic Rules: सीख रहे हैं कार चलाना, इन ट्रैफिक नियमों का जरूर करें पालन

Car Driving Rules for Beginner अगर आप कार चलाना सीख रहे है तो आपको उससे पहले कुछ ट्रैफिक नियमों और यातायात सिग्नलों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ये ट्रैफिक नियम न केवल आपको कार ड्राइविंग सीखने के दौरान सुरक्षित रखेंगे बल्कि आप यातायात जुर्माने से भी बचे रहेंगे। आइए जानते हैं कि आपको किन ट्रैफिर नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Car Driving rules: कार चलाना सीखने के समय इन ट्रैफिक नियमों का करें पालन।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार ड्राइविंग सीखने से पहले आपको ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। सड़क पर होने वाले हादसों में अक्सर ड्राइवर की गलती देखी जाती है। अगर आप नियमों के मुताबिक सही से ड्राइविंग नहीं करते हैं तो आप खुद के साथ ही दूसरों को भी मुसीबत में डाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको ड्राइविंग सीखने के दौरान किन ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।

ड्राइविंग स्कूल से करें शुरुआत

अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं, तो आपको इसकी शुरुआत ड्राइविंग स्कूल से करनी चाहिए। यह आपको सड़क पर गाड़ी के संतुलन, दूसरी गाड़ी से दूरी, मोड़ों पर स्पीड लिमिट, ओवरटेकिंग के दौरान आत्मविश्वास, ब्रेक लगाना आदि जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें- चलाना सीख रहे हैं बाइक या स्कूटर, तो इन सेफ्टी टिप्स का कारें पालन

अगर आपके पास लर्निंग ड्राइविंग सर्टिफिकेट हो

अगर आपके आप लर्निंग ड्राइविंग सर्टिफिकेट है और आप कार चलाना सीख रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको अपनी बगल वाली सीट पर एक पर्मानेंट ड्राइविंग सर्टिफिकेट वाला होना जरुरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका चालान कट सकता है। कार में बैठते ही सीट बेल्ट जरूर पहन लें। यह आपको सेफ रखने के साथ ही जुर्माने से भी बचाएगा।

ट्रैफिग सिंग्नल का करें पालन

अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ट्रैफिक सिंग्नलों को समझ लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप ट्रैफिक सिंग्नलों का पालन नहीं करते हैं, तो आपका चालान कट सकता है। वहीं, अगर चौराहे पर रेड लाइट दिख रही हो तो उसे क्रास करके आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करें। वहीं, हरी बत्ती होने पर भी वाहन की गति को तेज गति से नहीं चलाएं।

इन नियमों का भी करें पालन

  • ओवरटेक करते समय मध्य पीली रेखा का उल्लंघन न करें।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
  • चौराहों व गोलचक्करों पर ओवरटेक न करें।
  • चौराहों के कोने में वाहन रोककर दूसरे वाहन चालकों को अवरूद्ध नहीं करें।
  • टेढ़े मेढ़े तरीके से वाहन चलाने से बचें।
  • वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें।
  • साथ में ड्राइविंग लाइसेंस को रखें।
यह भी पढ़ें- सीख रहे हैं कार ड्राइविंग, तो पहले जरूर जान लें ये 10 बातें