Move to Jagran APP

TVS Apache RTR 160 4V Vs Hero Xtreme 160 R : इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक है बेहतर

भारतीय बाजार में टीवीएस की ओर से हाल में ही नई TVS Apache RTR 160 को लॉन्‍च किया है। जिसके बाद बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो की 160 सीसी एक्‍सट्रीम (TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R) बाइक से होगा। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक को खरीदना समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R में से किस बाइक को खरीदें।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS Motors की ओर से 160 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक के तौर पर TVS Apache RTR 160 4V को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही इस बाइक को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Motocorp की Xtreme 160 R बाइक के साथ होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों (TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R) में से किसे खरीदना आपके लिए ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R Engine

TVS की Apache RTR 160 4वी बाइक में 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड फ्यूल इंजेक्‍टिड 4 वॉल्‍व इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

वहीं Hero Xtreme 160R बाइक में कंपनी की ओर से 163.2 सीसी की क्षमता का 4 वॉल्‍व एयर कूल्‍ड 2 वॉल्‍व इंजन दिया जाता है। इस इंजन से बाइक को 15 पीएस की पावर और 14 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- Bike Sale: बीते महीने किस बाइक की कितनी रही मांग, Top-5 में शामिल हुईं Hero, Honda की ये मोटरसाइकिल

TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R Features

TVS ने बाइक में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया है। जिसमें सेगमेंट में पहला 37 एमएम का यूएसडी फॉर्क दिया गया है। इसके अलावा बाइक में राइडिंग के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्‍पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं। बाइक में TVS SmartXonnect तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के साथ ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्‍ट की सुविधा मिलती है। बाइक में जीटीटी तकनीक को भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक में आसानी होती है और एडजस्‍टेबल क्‍लच और लीवर से ज्‍यादा सुविधा मिलती है। बाइक में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आरएलपी, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप के साथ Bullpup exhaust दिया गया है।

वहीं Hero Xtreme 160 R में 17 इंच के टायर, स्‍टैंडर्ड टैलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, 7स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, सेल्‍फ स्‍टार्ट, यूएसबी चार्जर, एलईडी लाइट्स, एलईडी विंकर्स, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक, सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, ड्रैग टाइमर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Apache RTR 160 4v Vs Hero Xtreme 160 R Price

टीवीएस की ओर से अपडेटिड Apache RTR 160 4V बाइक के Dual Channel ABS with USD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है। लेकिन इस बाइक का बेस वेरिएंट 1.25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

वहीं Hero Xtreme 160 R की एक्‍स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon: 110 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल