Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: इंजन,फीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बेहतर

इस फेस्टिव सीजन में TVS Raider 125 Drum को 84869 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका भारतीय बाजार में Hero Super Splendor से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। जिसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80848 रुपये है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor दोनों में से कौन फीचर्स माइलेज और इंजन में बेहतर है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 26 Sep 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। TVS Raider 125 Drum वेरिएंट को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 84,869 रुपये है। Raider का मुकाबला 125cc सेगमेंट में Hero Super Splendor से है। इसकी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80,848 रुपये से शुरू होती है और डिस्क वेरिएंट की कीमत 84,748 रुपये तक है। हम यहां पर आपको TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor की तुलना कर रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि दोनों बाइक में से कौन फीचर्स, माइलेज और इंजन में बेहतर है।

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: डिजाइन

  • TVS Raider 125 Drum वेरिएंट को स्टाइलिश और स्पोर्टी स्ट्रीट फाइटर डिजाइन दिया गया है। इसमें टैंक एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें लंबी सिंगल-पीस सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ एक स्लीक टेल सेक्शन भी है।
  • Hero Super Splendor सीधी-सादी कम्यूटर डिजाइन के साथ आती है। इसमें क्रोम हाइलाइट्स दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है। इसमें सिंगल पीस सीट और स्लीक सिंगल-पीस ग्रैब रेल भी है। बाइक के पीछे की तरफ पतला टेल सेक्शन है।
  • अगर आप स्पोर्टी लुक वाली बाइक चाहते हैं तो TVS रेडर की तरफ रूख कर सकते हैं। वहीं, अगर आप स्पोर्टी लुक को पसंद नहीं करे हैं और सिंपल और सीधी-सादी बाइक चाहते हैं तो आप सुपर स्प्लेंडर की तरफ जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG: बजट में सस्‍ती नेक्‍सन या माइलेज में अच्‍छी ब्रेजा, किसे खरीदेंगे आप

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: कलर ऑप्शन

  • TVS Raider Drum वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में आती है, जो स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक है।
  • Hero Super Splendor पांच अलग-अलग सिंगल और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आती है, जो ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक और एक्सेंट, ब्लैक-सिल्वर STR, कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मेटालिक नेक्सस ब्लू है।
  • जहां एक तरफ रेडर केवल दो कलर ऑप्शन में आती है। वहीं, सुपर स्प्लेंडर पांच सिंगल और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आती है।

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: इंजन

  • TVS रेडर 125 में 124.8cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, 3-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11.38 PS और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • हीरो सुपर स्प्लेंडर में 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन जो 10.7PS और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • इंजन के मामले में TVS रेडर, सुपर स्प्लेंडर को पीछे छोड़ देती है। रेडर, स्प्लेंडर से ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करती है। जिसकी मदद से यह जल्दी स्पीड पकड़ती है और आप इससे ज्यादा दूर तक का सफर तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ये 5 टेक्नोलॉजी बाइक राइडिंग को बनाती हैं सेफ, यहां जानिए हाइटेक फीचर्स के बारे में

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: माइलेज

  • TVS रेडर को लेकर कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक शहर में 71.94 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 65.44 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।
  • हीरो सुपर स्प्लेंडर को लेकर हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह बाइक 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • रेडर बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ ही सुपर स्प्लेंडर की तुलना में काफी ज्यादा माइलेज देती है।

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: फीचर्स

  • TVS रेडर में DRLs के साथ LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलती है। इसके अलावा रेडर में USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड कट-ऑफ फीचर और थोड़ा अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है।
  • हीरो सुपर स्प्लेंडर में Hero i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी मदद से बाइक कुछ देर के लिए खड़ी रहने पर इंजन अपने आप बंद हो जाता है, जिससे फ्यूल की बचत होती है। वहीं, क्लच को दबाने और थोड़ा एक्सीलेटर लेने पर खुद स्टार्ट हो जाती है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एलसीडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें  फ्यूल गेज, ओडोमीटर, रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, घड़ी जैसी चीजें देख सकते हैं। इसमें भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ फंक्शन मिलता है।

TVS Raider 125 Drum Vs Hero Super Splendor: कीमत

TVS रेडर ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 84,869 रुपये है। वहीं, हीरो सुपर स्प्लेंडर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 80,848 रुपये है। कीमत के मामले में सुपर स्प्लेंडर, रेडर से 4,000 रुपये सस्ती है। दोनों ही भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाकर रखती है। दोनों ही कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों पर ऑफर से रोचक बनाई हुई है।

यह भी पढ़ें- Yamaha Ray ZR Rally 125 Vs Hero Destini 125: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना रहेगा बेहतर