Move to Jagran APP

Types Of Engine Oil: कितने तरह के होते हैं इंजन ऑयल, यहां पढ़ें सभी सवालों के जवाब

हाई- माइलेज इंजन ऑयल में कुछ खास तरह के एडिटिव्स मिलाए जाते हैं जिससे कार की माइलेज भी बढ़ जाती है। इस ऑयल का इस्तेमाल उन कारों में किया जाता है जिस कार को लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। अगर आप अपनी कार या बाइक को अधिक उपयोग में लाते हैंतो उससे माइलेज के लिए हाई-माइलेज इंजन ऑयल सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 30 Jul 2023 06:48 PM (IST)
Hero Image
Types Of Engine Oil see all details here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। कार में इंजन ऑयल बेहद जरुरी होता है। इसके बिना तो आपका वाहन अधूरा है। इंजन ऑयल को लेकर कई तरह के भ्रम रहते हैं, कि कौन सा इंजन ऑयल डलवाना , कौन से इंजन ऑयल डलवाने से इंजन की लाइफ लंबी रहेगी और गाड़ी अधिक माइलेज देगी। इंजन आयल न केवल इंजन के लिए लुब्रिकेशन का काम करता है बल्कि इंजन के तापमान को भी कंट्रोल रखता है। ताकि इंजन में अधिक गर्मी से उसके पुर्जे खराब न हों। चलिए आपको बताते हैं कितने प्रकार के इंजन ऑयल होते हैं।

कन्वेंशनल इंजन ऑयल

इस ऑयल को हम प्राकृतिक या मिनरल इंजन ऑयल भी कह सकते हैं। जो पूरी तरह से पेट्रोलियम प्रोडक्ट होता है। यह इंजन ऑयल समुद्र तल से निकाले जाने वाले क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल के साथ बाहर आता है। आपको बता दें,पेट्रोलियम रिफाइनरी में कच्चे तेल से इंजन ऑयल को अगल किया जाता है। ये ऑयल सबसे सस्ते होते हैं। ये लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रहते हैं।

सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल

साधारण इंजन ऑयल सिंथेटिक ऑयल की तुलना में काफी सस्ती होती है। लेकिन इसकी परफॉर्मेंस सिंथेटिक ऑयल की तुलना में कम होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मिनरल और सिंथेटिक इंजन ऑयल के बीच एक संतुलन बनाने के लिए सेमी -सिंथेटिक इंजन ऑयल को पेश किया गया था।

फुल सिंथेटिक इंजन ऑयल

फुल सिंथेटिक इंजन ऑयल एक आधुनिक प्रकार का इंजन ऑयल है, इसलिए इसके उपयोग के फायदे होते हैं। फुल सिंथेटिक ऑयल को पूरी तरह फैक्ट्री या लैब में केमिकल से तैयार किया जाता है। हालांकि ये इंजन ऑयल सबसे महंगे भी होते हैं। सिंथेटिक इंजन ऑयल अन्य की तुलना में अधिक लंबा चलता है।

हाई-माइलेज ऑयल

हाई- माइलेज इंजन ऑयल में कुछ खास तरह के एडिटिव्स मिलाए जाते हैं, जिससे कार की माइलेज भी बढ़ जाती है। इस ऑयल का इस्तेमाल उन कारों में किया जाता है जिस कार को लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। अगर आप अपनी कार या बाइक को अधिक उपयोग में लाते हैं तो उससे माइलेज के लिए हाई-माइलेज इंजन ऑयल सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।