Move to Jagran APP

कार में जरूरी होते हैं ये 4 फिल्टर, अगर न हों तो बंद पड़ जाएगी आपकी गाड़ी

क्या आप जानते हैं कार में कई तरह के फिल्टर होते हैं। जो आपके इंजन और बाकी कंपोनेंट को काम करने मदद करती है। आज हम आपको इन फिल्टर के बारे में खासियत बताने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 26 Mar 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
कार में जरूरी होते हैं ये 4 फिल्टर...
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप चाहते हैं आपकी कार लंबे समय तक चले तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चहिए। कार में कुछ फिल्टर होते हैं जिन्हें समय -समय पर बदलना जरूरी होता है, ताकि आपकी कार लंबे समय तक बढ़िया से काम कर सके। इसके लिए आप जब भी अपनी कार की सर्विसिंग करने जाएं तो इसे बदलवा लें। आपको बता दें, कार में कुल 4 तरह के फिल्टर होते हैं। चलिए आपको एक -एक करके इनके बारे में बताते हैं।

केबिन फिल्टर

इस फिल्टर का काम हवा को साफ करना है। यह आमतौर पर ग्लव बॉक्स के पीछे मौजूद होता है। जब आप अपनी कार का एसी चालू करते हैं तो यह कार में बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करता है। ये फिल्टर हवा को धूल, गंदगी, और किसी भी गंदगी से मुक्त रखता है। अगर आप किसी शहर में कार को ड्राइव करते हैं तो यह फिल्टर काफी अहम होता है।

एयर फिल्टर

यह गाड़ी के इंजन में जाने वाली हवा को साफ करता है। यह पानी, गंदगी और ग्रिल के जरिए से आपके हुड में प्रवेश करने वाली हर चीज को दूर रखता है। अगर आपकी कार काला धुंआ दे रही है तो समझ जाइए कि कार का एयर फिल्टर खराब है। ऐसे मामलों में, डैशबोर्ड पर चेक इंजन की लाइट भी जल जाती है।

ऑइल फिल्टर

आपकी कार का इंजन एक ऑइल के जरिए चलता है। लेकिन तेल इंजन में खराबी का कारण बन सकता है। इसलिए ऑइल फिल्टर इंजन के चलते दौरान मलबे और गंदगी को तेल से बाहर रखने में मदद करता है। इसलिए जरूरी है कि आप इस फिल्टर को समय -समय पर बदलते रहें।

फ्यूल फिल्टर

यह फिल्टर भी सबसे अहम फिल्टर में से एक है। अगर आपकी कार में कोई ईंधन डाला है और वो खराब है तो फ्यूल फिल्टर इन्हें अलग करने में काम करता है। आपको बता दें, ऑइल फिल्टर पेट्रोल और डीजल दोनों कारों में अलग तरीके से काम करता है। पेट्रोल से चलने वाली कार में ये फ्यूल को साफ करता है और डीजल इंजन से चलने वाली कार में ये जंग रोकने का काम करता है।