कितने तरह के होते हैं सनरूफ, जानिए कैसे कार की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं कांच की ये खिड़की
क्या आपको पता है कि कारों के विभिन्न मॉडल और आकार की तरह उनमें आने सनरूफ भी कई प्रकार के होते हैं। कारों में Inbuilt Sunroof से लेकर Panoramic Sunroof ऑफर किे जाते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 11 May 2023 01:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सनरूफ वाली कार खरीदने का चलन जोरों पर है। ज्यादातर लोग फैमिली कारों को सनरूफ के साथ खरीदना पसंद करते हैं। क्या आपको पता है कि कारों के विभिन्न मॉडल और आकार की तरह उनमें आने सनरूफ भी कई प्रकार के होते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको इनके बारे में ही बताने वाले हैं। अगर आप एक सनरूफ वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कार में मुख्यता 4 तरह के सनरूफ होते हैं, आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।
Inbuilt Sunroof
इस प्रकार का सनरूफ कार के छत और केबिन के हेडलाइनर के बीच बनाए गए एक गैप के भीतर स्लाइड करता है। इसमें एक एक वापस लेने योग्य पैनल लगा होता है। ये देखने में काफी सुंदग नजर आता है। हालांकि, कई बार इसकी वजह से पैसेंजर को केबिन के अंदर हेडरूम से समझौता करना पड़ता है। भारत में Mahindra XUV 500, Tata Nexon और Honda City जैसी पॉपुलर कारों में बिल्ट-इन सनरूफ दिया गया है।
Spoiler Sunroof
इस तरह के सनरूफ बिल्ट-इन सनरूफ की तरह, हेडलाइनर के बीच की खोखली जगह में फिसलने के बजाय, छत के ऊपर बाहर की ओर खिसकता है। ऐसे सनरूफ के साथ आने वाली कारों में अच्छा हेडरूम भी होता है। वहीं, स्पॉइलर सनरूफ को बिल्ट-इन सनरूफ की तरह पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता है। इन्हें मुख्यता कार में वेंटिलेशन के लिए उपयोग किया जाता है।