Move to Jagran APP

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार 'द बीस्‍ट' क्यों है खास, बम-बारूद को छोड़िए केमिकल अटैक तक बेअसर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 6 नवंबर 2024 को आने वाली है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से जो भी अमेरिकी राष्ट्रपति बनता है वह US president’s car The Beast से सफर करेगा। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कहा जाता है। आइए जानते हैं क्यों?

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:04 PM (IST)
Hero Image
दुनिया की सबसे सुरक्षित कार अमेरिकी राष्ट्रपति की ' The Beast'.
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है, जिसके परिणाम 6 नवंबर 2024 को सबके सामने होंगे। इस बार राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस आमने-सामने है। अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति की सेफ्टी को लेकर खास इंतजाम किया जाता है। जिसमें उनकी कार भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति लिमोजीन से चलते हैं, जिसका नाम द बीस्ट है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आती है, जिसकी वजह से इसे दुनिया की पावरफुल कार कहा जाता है।

कार का नाम 'The Beast'

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार का नाम द बीस्ट है। इसे दुनिया की सबसे सेफ कार माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर न तो गोली और न ही बम-बारूद का असर होता है। जिसकी वजह से यह एक बख्तरबंद कार के रूप में भी जाना जाता है। इसको लिमोसिन मॉडल के नाम से जाना जाता है, जिसे कैडिलैक ने बनाया है।

US Presidential Car: झेल सकती है केमिकल अटैक

द बीस्ट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे सैन्‍य ग्रेड ऑर्मर से लैस किया गया है, जो 5 इंच मोटा है। इसके दरवाजे 8 इंच तक मोटे हैं। वहीं, इसका वजह बोइंग 757 जेट के केबिन डोर के समान है। इसके दरवाजे बंद होने के बाद पुरी तरह से सीज हो जाते हैं। इसे इतना पावरफुल बनाया गया है कि इसपर केमिकल अटैक तक झेलने की कैपेसिटी है। इसके दरवाजे ही नहीं बल्कि विंडोज भी बेहद मजबूत है। यह इतने मजबूत है कि इसपर गोलियों का भी कोई असर नहीं होता है।

US Presidential Car

US Presidential Car: बम तक का कोई असर नहीं

अमेरिकी राष्‍ट्रपति को इतना पावरफुल बनाया गया है कि उसपर अगल बम से भी हमला हो जाए तो वह उसे भी झेल लेगी। इसे बम की हमलों को झेलने के लिए एक्स्ट्रा स्टील प्लेटों से मजबूत किया गया है। किसी हमले में अगर इसके टायर खराब हो भी जाते हैं तो भी इसे चलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

US Presidential Car: इंटीरियर

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कुल चार लोग बैठ सकते हैं। इसमें ग्लास पार्टीशन का फीचर्स भी दिया गया है, जिसे एक स्विच के जरिए ऑपरेट किया जाता है और इसका कंट्रोल केवल राष्ट्रपति के पास ही होता है। इसके बूट वाले हिस्से में अग्निशमन सिस्टम, आंसू गैस और स्मोक-स्क्रीन डिस्पेंसर जैसी चीजों से लैस किया गया है।

US Presidential Car: शॉटगन का भी है इंतजाम

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार द बीस्ट में कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इस चीज को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि इसमें शॉटगन, आंसू गैस के गोले दागने की का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का दो ब्लड बैग भी रखा जाता है। वहीं, ड्राइवर की सीट के पास कम्यूनिकेशन सेंटर और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है। कार के सामने की तरफ ग्रिल के नीचे नाइट विजन कैमरा भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- ये हैं ज्यादा माइलेज देने वाली SUV, लिस्ट में Maruti से लेकर Hyundai तक की गाड़ियां शामिल