Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सस्ते में खरीदना है सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर? कर लें ये तैयारी, हमेशा मिलेगी अच्छी डील

Second Hand Motorcycle/ Scooters सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है वरना आप ठगे जा सकते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको इन गाड़ियों को खरीदते समय हमेशा अच्छी डील मिलेगी।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 02 Jan 2023 07:26 PM (IST)
Hero Image
Tips To Buy Second Hand Motorcycle or Scooter In Cheap Price

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब कभी भी हम सेकंड हैंड स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की बात करते हैं तो सबसे पहला सवाल आता है कि कहीं हम गाड़ी की कीमत से ज्यादा कीमत तो नहीं चुका रहे हैं। वहीं, दिखाई जाने वाली गाड़ी सही कंडीशन में है या नहीं। आमतौर पर सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदते समय जरा-सी भी लापरवाही आपको बहुत का नुकसान करा देती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे जब भी आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदेंगे आपको हर बार अच्छी डील ही मिलेगी।

मार्केट रिसर्च कर लें

किसी भी सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें। आप कौन-सा मॉडल लेने वाले हैं, आपके लिए इसका इस्तेमाल क्या है, मॉडल की माइलेज, फीचर्स और डिजाइन आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। साथ ही, मार्केट में बहुत-से डीलर मौजूद रहते हैं तो अलग-अलग डीलर से मॉडल क्या कीमत है, इसके बारे में जान लें। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि स्कूटर या मोटरसाइकिल की सही कीमत क्या है।

मॉडल की सही से जांच

एक बार जब सबसे कम कीमत पर गाड़ी देने वाले डीलर के बारे में पता चल जाए तो फिर स्कूटर या मोटरसाइकिल की सही से जांच करें। दिखने वाले स्क्रैच, इंजन परफॉर्मेंस, माइलेज आदि के बारे में जान लें। चाहे तो किसी एक्सपर्ट को अपने साथ रख सकते हैं ताकि वो आपको सही जानकारी दे सकें। गाड़ी का दो तीन बार टेस्ट ड्राइव लेना भी सही माना गया है।

पूरे कागजात होने जरूरी

सिर्फ मॉडल के सही रहने से काम नहीं चलेगा। नई गाड़ियों की तरह ही सेकंड हैंड गाड़ियों के भी कागजात पूरे रहने जरूरी हैं। इसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC), सर्विसिंग डिटेल्स कागजों को चेक कर लें। स्कूटर या मोटरसाइकिल के ओरिजिनल कागजात होने जरूरी है।

इन टिप्स को फॉलो करके आप सेकंड हैंड स्कूटर और मोटरसाइकिलों को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपाय

स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह