Bike Care Tips: बाइक की टंकी में भर गया है पानी! तुरंत करें ये काम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Water In Motorcycle Fuel Tank अगर आपकी बाइक की टंकी में भी पानी घुस गया है तो इससे आपको बहुत से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिससे इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 11:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Water In Motorcycle Fuel Tank: अगर आपकी बाइक की टंकी सही से नहीं लगी है या उसमें लीक है तो अक्सर इसे धोते समय टंकी में पानी जमा हो जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं पेट्रोल में पानी घुल नहीं सकता। इस वजह से पहले तो आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी और अगर हो गई तो बार-बार रुक जाएगी। अगर इसी कंडीशन में बाइक को ज्यादा चलाया गया तो पानी इंजन तक भी पहुंच सकता है और इसे सीज कर सकता है। ऐसी स्थिति में आपको हजारों रुपये का चूना लगना तय है। तो फिर ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?
अगर बाइक की टंकी में तेल के साथ-साथ पानी चल गया है तो इसे ठीक करने का एक आसान उपाय है, चलिए इसके बारे में जानते हैं।
टंकी को खाली करें
टंकी में पानी भर जाने की स्थिति में सबसे पहला काम करें तो टंकी को पूरा खाली कर दें। इसके लिए आप नोजल को खोलकर इससे पूरे पेट्रोल को किसी ट्रांसपैरेंट बोतल में रख लें। ध्यान रहें यहां ट्रांसपैरेंट बोतल आपकी बाद में बहुत मदद करेगा। इसलिए इसी का इस्तेमाल करें। निकाले हुए तेल को किनारे रख दें ताकि यह हिलडुल न सके।
टंकी को सूखने दें
एक बार जब पूरा तेल टंकी से निकल जाए तो इसके ढक्कन को खुला रखकर पूरी तरह से टंकी को सूखने दें। आप चाहें तो इसे धूप में भी रख सकते हैं, जहां पेट्रोल खुली हवा की संपर्क में आते ही उड़ जाएगा, जबकि सतहों पर लगा पानी भाप बनकर उड़ेगा।