बिना NOC सर्टिफेकिट के नहीं बिकती कार, जानिए वाहनों में क्यों है ये जरूरी
No-objection Certificate अगर आप अपनी कार को एक शहर से दूसरे शहर में बेचने की या फिर व्हीकल को ट्रांसफर कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए सबसे जरूरी है। चलिए आपको इससे जुड़ी खास बातों के बारें बताते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 01:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। No-objection Certificate : अगर आप अपनी कार को एक शहर से दूसरे शहर या फिर अपनी कार को सेल करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है। की ऐसे वाहन के मालिक होते हैं जिन्हे ये पता ही नहीं होता कि NOC की सख्त जरूरत होती है और इसको अप्लाई कैसे करते हैं।
आपको बता दे खासतौर पर NOC की सख्त जरूरत इलेक्ट्रिक किट लगवाने से लेकर ऐसी कई स्थितियों में होती है जहां आपके व्हीकल के लिए सबसे जरूरी होता है। इसलिए आपको सबसे पहले अपने व्हीकल के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जरूर बनवा लेना चाहिए। इसे आप RTO ऑफिस से या फिर ऑनलाइन भी इश्यू करा करा सकते हैं।
क्यों पड़ती है NOC की जरूरत
इसके अलावा जब आप अपने रेजिडेंस एड्रेस को बदलते हैं, तो आपको NOC की जरूरत पड़ती है। आपको बता दे NOC इस बात का प्रूफ देता है कि एजेंसियों के लिए आपका कोई बकाया नहीं है और आप लोन और फीस चुका दी है। इसके साथ ही कार के कलर को बदलने में भी आपको एनओसी की जरूरत पड़ती है। साथ ही बैंक के पास आपके व्हीकल का बकाया (hypothecation ) खत्म करने के लिए NOC की जरूरत होती है।
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आपको Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/Hi की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा
- इसके बाद Application For No Objection Certificate’ सेलेक्ट करें
- फिर आप अगले पेज पर जरूरी डिटेल को भरें ।
- ‘वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर/चेसिस नंबर’ पर क्लिक करें ।
- फिर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें और ओटीपी जनरेट करें ।
- वेबसाइट एक एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट करेगी एक बार एप्लीकेशन फॉर्म पर डेटा को क्रॉस-चेक करें।
- वहीं अगर एप्लिकेशन में कार इंश्योरेंस डिटेल शामिल नहीं है, तो उन्हें जरूर भरें ।
- नया RTO कोड एंटर करें और सेव पर क्लिक करें।
- इसके बाद जब पूरा प्रोसेस हो जाए तब आपको एक अकाउंट की पेमेंट करनी होगी। पेमेंट रिसीप्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
- इसके बाद जरूरी कागजात और पेमेंट रिसिप्ट को लेकर आरटीओ ऑफिस जाएं।