Move to Jagran APP

Electric और Hybrid Car को लेकर दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन, खरीदने से पहले जानिए इनके नफा-नुकसान

मौजूदा समय में Electric Vehicles को काफी बढ़ावा मिल रहा है लेकिन इस चीज से एकदम इनकार नहीं किया जा सकता है कि देश में अभी इनके चार्जिंग इंफ्रा में काफी सुधार किए जाने की जरूरत है।(फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 16 Jun 2023 07:50 AM (IST)
Hero Image
what is the better choice between Electric and Hybrid Car?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में लागू किए गए सख्त उत्सर्जन नियम और आसमान छू रहे ईंधन के दामों के चलते लोग पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियां लेने से कतरा रहे हैं।vऐसे में उनके पास इलेक्ट्रिक या फिर हाइब्रिड कार खरीदने का विकल्प है। अपने इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदना ज्यादा बेहतर है या फिर एक माइल्ड हाइब्रिड

Electric Cars

मौजूदा समय में Electric Vehicles को काफी बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन इस चीज से एकदम इनकार नहीं किया जा सकता है कि देश में अभी इनके चार्जिंग इंफ्रा में काफी सुधार की जरूरत है। कहा जा सकता है देश में EV सेगमेंट अभी अपने शुरुआती दौर में है। इसके चलते इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले लोगों के अंदर ड्राइव रेंज की चिंता रहती है।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण, ईवी पर लंबी दूरी की यात्रा अभी भी संभव नहीं है। हालांकि, कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की फर्मों ने देश भर में चार्जिंग स्टेशन बनाने का उपक्रम किया है, फिर भी हमें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।

Hybrid Cars

हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल भी इस समय एक बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। इन कारों में हमे मोटर चलाने के लिए हमेशा इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होती है। Hybrid Cars पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होती हैं। ऐसे में ये कार बेहतर माइलेज के साथ रेंज की चिंता को भी खत्म कर देती हैं। साथ ही, इनसे न के बराबर वायू प्रदूषण होता है।

दोनों में कौन बेहतर?

मौजूदा समय में ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीयों के लिए हाइब्रिड मॉडल खरीदना ज्यादा तर्कपूर्ण हो सकता है। हालांकि, ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट तो कहते हैं कि हमें बेहतर भविष्य के लिए अधिक कुशल ईवी तकनीक को डेवलप करना चाहिए।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारत के अंदर Innova Hycross और Maruti Grand Vitara जैसी हाइब्रिड कार मॉडल उपलब्ध हैं। वहीं इलेक्ट्रिक कार के रूप में आप Hyundai Kona EV, MG ZS EV और Tata Nexon EV जैसी कारों को चुन सकते हैं।