Move to Jagran APP

कार के अंदर क्या होता है रिसर्कुलेशन सिस्टम ? कैसे करता है काम , यहां पढ़ें डिटेल्स

रिसर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में करना बेहतर होता है। बारिश के मौसम में रिसर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में हवा में नमी होती है।ये फीचर साधारण तौर पर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से थोड़ा अलग है।एयर कंडीशनर को बाहर से गर्म हवा लेकर उसे ठंडा करने में अधिक मशक्कत करनी पड़ती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 02 Aug 2023 02:02 PM (IST)
Hero Image
What is the recirculation system inside the car?
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम में कार के अंदर एयर कंडीशनर सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसके बिना गर्मी का सफर अधूरा सा लगता है। गर्मियों में सफर के दौरान कार का केबिन जल्द से जल्द ठीक हो जाए और गर्मी से आपको राहत मिल जाएं। आमतौर पर कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम को कार को पूरी तरह से ठंडा करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है।

रिसर्कुलेशन सिस्टम

हालांकि, अगर आप कार में दिए जाने वाले एक फीचर का इस्तेमाल करें तो केबिन कम समय में ठंडा हो जाएगा। वो फीचर कार के एयर कंडीशनर के साथ दिए जानें वाले रिसर्कुलेशन सिस्टम के इस्तेमाल से केबिन को तुरंत ठंडा कर सकते हैं। ये सिस्टम एक बटन है जो एसी के पैनल पर दिया जाता है।

कैसे काम करता है रिसर्कुलेशन सिस्टम

ये फीचर साधारण तौर पर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से थोड़ा अलग है। अगर रिसर्कुलेशन ऑन हो तो यह कार के बाहर से गर्म हवा को नहीं लेता ,बल्कि केबिन के अंदर की हवा को बार -बार ठंडा करता है। एयर कंडीशनर को बाहर से गर्म हवा लेकर उसे ठंडा करने में अधिक मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे केबिन को ठंडा किया जाता है।

केबिन के अंदर की हवा को सर्कुलेशन में ठंडा करता रहता है

जब रिसर्कुलेशन का इस्तेमाल किया जाता है, तब एसा बाहर से गर्म हवा नहीं लेता , बल्कि केबिन के अंदर की हवा को सर्कुलेशन में ठंडा करता रहता है। इससे केबिन के अंदर की हवा जल्दी ठंड़ी जाती है और काफी देर तक ठंडी भी रहती है।

कब करें रिसर्कुलेशन का इस्तेमाल?

रिसर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में करना बेहतर होता है। बारिश के मौसम में रिसर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में हवा में नमी होती है। इस दौरान रिसर्कुलेशन का इस्तेमाल होता है नमी वाली हवा कार के अंदर घूमती रहती है।