Move to Jagran APP

Yamaha MT-15 और Bajaj Pulsar N160 में से कौन सी बाइक है बेहतर, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की डिटेल

भारतीय बाजार में Yamaha की ओर से MT-15 बाइक को 150 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसी सेगमेंट में देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से Pulsar N160 को भी ऑफर किया जाता है। दोनों से किस बाइक में ज्‍यादा बेहतर इंजन फीचर्स को दिया जाता है। दोनों की क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Sun, 23 Jun 2024 10:20 AM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2024 10:20 AM (IST)
Yamaha MT-15 और Bajaj Pulsar N160 में से कौन सी बाइक है बेहतर। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 150 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar N160 को और Yamaha की ओर से MT-15 को काफी पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से कुछ समय पहले ही पल्‍सर सीरीज की ताकतवर बाइक्‍स में से एक N160 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 164.82 सीसी सिंगल सिलेंडर का ऑयल कूल्‍ड एसओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 16 पीएस की पावर और 14.65 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 14 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Yamaha MT-15 बाइक में कंपनी की ओर से 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक एसओएचसी लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे इस बाइक को 18.4 पीएस की पावर और 14.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

यह भी पढ़ें- Car Care Tips: कार पर लगे पुराने स्‍टीकर को है हटाना, तो इन तरीकों का करें इस्‍तेमाल, नहीं होगा नुकसान

कैसे हैं फीचर्स

बजाज की पल्‍सर N160 में कंपनी की ओर से फ्रंट में 31 और 37 एमएम टेलीस्‍कोपिक और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ही सिंगल और ट्विन चैनल एबीएस का विकल्‍प भी मिलता है। बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, गियर इंडीकेटर, ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, स्‍पोर्टी अंडरबैली एग्‍जॉस्‍ट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टिड एप ऑन फोन जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाता है। वहीं Yamaha MT-15 में कंपनी की ओर से छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स, ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोक्रॉस सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हजार्ड लाइट्स फंक्‍शन, कॉल अलर्ट, फ्यूल कंजम्‍प्‍शन ट्रैकर, लास्‍ट पार्किंग लोकेशन, ट्रैक्‍शन कंंट्रोल सिस्‍टम, असिस्‍ट एंड स्लिप्‍र क्लच, डबल डिस्‍क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

Bajaj Pulsar N160 को कंपनी की ओर से 1.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Yamaha MT-15 को कंपनी की ओर से 1.68 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें- दो लाख रुपये की Down payment के बाद Honda Elevate के बेस वेरिएंट SV को घर लाएं, तो कितनी बनेगी EMI, जानें डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.