Move to Jagran APP

Bike Care Tips: बाइक से निकल रहा है सफेद धुआं तो हो सकते हैं ये कारण, न करें लापरवाही नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

भारत में बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों का उपयोग रोजमर्रा के कामों के लिए किया जाता है। लेकिन लापरवाही के कारण बाइक को लंबे समय में बड़ा नुकसान होता है। अगर आपकी बाइक को चलाने पर भी सफेद रंग का धुआं निकल रहा है तो सावधान होने की जरुरत है। ऐसा किन कारणों से होता है और लापरवाही बरतने पर क्‍या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
किन कारणों से बाइक चलाने पर निकलता है सफेद रंग का धुआं। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में बाइक्‍स सहित कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है। लेकिन कई बार बाइक चलाते हुए लापरवाही करने का बड़ा नुकसान होता है। लंबे समय तक लापरवाही के कारण बाइक से सफेद धुआं निकलने की परेशानी आ जाती है। ऐसा किन कारणों से होता है और समय रहते ठीक न करवाने पर क्‍या समस्‍या आ सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

बड़ी संख्‍या में होता है बाइक्‍स का उपयोग

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। इन बाइक्‍स का उपयोग ऑफिस आने-जाने से लेकर कई तरह के कामों में किया जाता है। कई प्रमुख निर्माताओं की ओर से 100 सीसी से लेकर एक हजार और उससे भी ज्‍यादा क्षमता की बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Hero Passion Xtec Vs TVS Radeon: 110 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

लापरवाही से होता है नुकसान

अगर अन्‍य चीजों की तरह बाइक का भी ध्‍यान सही से रखा जाता है तो इनको आसानी से कई सालों तक उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन अगर लापरवाही बरती जाती है तो फिर बाइक में कई तरह की समस्‍याएं आने लग जाती हैं। इनमें से एक समस्‍या बाइक चलाते हुए सफेद धुएं का निकलना होता है।

किन कारणों से निकलता है सफेद धुआं

अक्‍सर लापरवाही के कारण ही बाइक में परेशानी आती है और सफेद धुआं निकलने लगता है। अगर बाइक के इंजन में किसी तरह की भी परेशानी आ जाए तो फिर इंजन से सफेद धुआं निकलने लगता है। सफेद धुआं निकलने के मुख्‍य कारण इंजन में तेल का जाना, सिलेंडर हेड में खराबी और वॉल्‍व सील का लीक होना होता है।

कब आती है परेशानी

सामान्‍य स्थिति में बाइक के इंजन तक तेल एक सीमित जगह तक पहुंचता है और कंबशन चैंबर में यह पूरी तरह से जलकर ऊर्जा देता है जिससे बाइक को चलाया जाता है। लेकिन अगर यहां पर किसी तरह की समस्‍या आ जाती है तो चैंबर में तेल पूरी तरह से नहीं जल पाता और नतीजा यह होता है कि बाइक चलाने पर सफेद धुआं बाहर आने लगता है।

क्‍या होता है नुकसान

अगर बाइक में तेल लीक होता है तो सफेद धुआं बाहर आने लगता है। इससे न सिर्फ ज्‍यादा प्रदूषण होता है बल्कि तेल भी जल्‍दी खत्‍म हो जाता है। इस कारण इंजन को बड़ा नुकसान हो सकता है। खराब स्थिति में इंजन सीज तक हो जाता है और फिर बाइक को स्‍टार्ट करना, आगे बढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।

इस तरह रखें बाइक को सुरक्षित

अगर आपकी बाइक भी शुरुआत में कम मात्रा में सफेद धुआं दे रही हो तो ऐसे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि जितनी जल्‍दी हो सके बाइक को किसी अच्‍छे मेकैनिक के पास ले जाकर चेक करवाना चाहिए। समय पर बाइक चेक करवाने के कारण इंजन को ज्‍यादा नुकसान से बचाया जा सकता है। ऐसा करने से आप अपने पैसे और समय दोनों की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 2024 Hero Destini 125 First Ride Review: कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर