Bike की स्मूद राइड के लिए क्यों है जरूरी Clutch Plate, खराब हो जाए तो क्या करें?
बाइक के लिए क्लच-प्लेट्स बेहद जरूरी पार्ट होती है। यह इंजन और गियरबॉक्स को जोड़ने का काम करता है। इससे ही इंजन की पावर गियरबॉक्स तक पहुंचती है। वहीं जब बाइक का गियर बदला जाता है तो इंजन और गियरबॉक्स के बीच के कनेक्शन को समय के लिए तोड़ने का काम यह करती है। इसके खराब होने के पर इंजन से काफी ज्यादा शोर होता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बाइक में कई तरह के पार्ट्स लगे हुए होते हैं। कुछ तो बड़े होते है और कुछ तो काफी छोटे होते हैं। जिनके बारे में हर राइडर को जानकारी होनी चाहिए। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि क्लच प्लेट्स बाइक के लिए कितनी जरूरी होती है। अगर क्लच प्लेट में कोई खराबी आ जाती है तो इससे आपको किस तरह का नुकसान हो सकता है और इसका असर दूसरे पार्ट्स पर कितना पड़ता है।
किस काम आता है क्लच-प्लेट?
- क्लच-प्लेट का कामत इंजन की पावर को गियरबॉक्स तक पहुंचाना होता है।
- जब आप बाइक का गियर बदलते हैं तो इंजन और गियर के बीच कनेक्शन को कुछ समय के लिए तोड़ने का काम यह करती है।
- सही तरीक से इसका इस्तेमाल करने पर इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है और गाड़ी की लाइफ भी बढ़ती है।
- क्लच-प्लेट फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मददगार होती है। इंजन की पावर को सही से इस्तेमाल करने में मदद करती है। इससे फ्यूल की खपत कम होती है।
- इससे बाइक की राइड स्मूथ और सहज होती है। अगर यह सही से काम नहीं करता है तो गियर शिफ्टिंग में समस्या आती है।
यह भी पढ़ें- जितनी ड्राइविंग उतना ही बीमा का प्रीमियम, क्या हैं Pay As You Drive इंश्योरेंस के फायदे-नुकसान?
क्लच-प्लेट खराब होने के संकेत
- अगर आपको बाइक का गियर शिफ्ट करने में झटके लग रहे हैं, तो यह संकेत होता है कि क्लच-प्लेट में खराबी आ गई है।
- इसके खराब होने पर इंजन की आवाज बदल सी जाती है। इंजन पहले से ज्यादा शोर करने लगता है।
- अगर आपको क्लच लीवल बहुत हल्का या फिर भारी महसूस हो रहा हो, तो समझ जाए कि बाइक का क्लच-प्लेट घिस गया है।
- अगर आपकी बाइक अचानक स्लिप करने लगे या फिर उसकी स्पीड में कमी आने लगे तो यह संकेत होता है कि क्लच-प्लेट खराब हो गया है।
क्लच-प्लेट खराब होने पर क्या करें?
- अगर आपको क्लच-प्लेट के खराब होने का संकेत मिलता है, तो तुरंत उसे किसी अच्छे मैकेनिक के पास ले जाकर चेक करवाएं।
- अगर यह खराब हो गई है तो उसे जल्द से जल्द बदलवा लें। अगर आप देरी करते हैं तो दूसरे पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं।
- बाइक की समय पर सर्विसिंग करवाते रहें। इससे क्लच-प्लेट सहित दूसरे पार्ट्स के बारे में पता चलता है कि क्या खराब है और किसे बदलवाना है।
- जब भी क्लच-प्लेट को बदलवाएं तो हमेशा अच्छी गुणवत्ता की ओरिजिनल पार्ट्स का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाइक की लाइफ बढ़ने के साथ ही परफॉर्मेंस भी पढ़ती है।