Move to Jagran APP

1 जनवरी से ऑटो कंपनियां क्यों बढ़ा देती हैं गाड़ियों की कीमत, जानिए समझिए पूरा मामला

Why Car Price Increase in January आपने अक्सर देखा होगा कार निर्माता कंपनियां साल के आखिरी महीने दिसंबर में 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी का एलान करती है। वहीं वह दिसंबर में वह अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट भी देती है। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी को गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का एलान ऑटोमेकर क्यों करते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
1 जनवरी से कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों की कीमत क्यों बढ़ाती है?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपने देखा होगा कि तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियां नए साल के 1 जनवरी को अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा देती है। ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी का एलान साल के आखिरी महीने दिसंबर में ही कर देती है। इतना ही नहीं दिसंबर के महीने में बहुत सी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट भी देती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि 1 जनवरी को ऑटोमेकर आखिर क्यों अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करते हैं और इसका एलान वह दिसंबर महीने में ही क्यों करते हैं।

1. इन्वेंट्री खाली करना

तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियां जनवरी से अपनी नई उत्पादन प्लान को शुरु करती है। इस समय वह तय करती है कि वह साल के पहले महीने में कितना उत्पादन करेंगी और बाजार में किस तरह से कीमतों को कंट्रोल करेंगी। नए उत्पादन को शुरु करने से पहले उन्हें अपने इंवेंट्री या फिर शोरूम में पड़ी हुई गाड़ियों की बिक्री करने पड़ेगी। जिसे देखते हुए वह दिसंबर के महीने में जनवरी से गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी का एलान करती है।

2. नए मॉडल के लिए जगह बनाना

बहुत से ऑटो निर्माता अपने नए मॉडल या अपडेटेड वेरिएंट को जनवरी के आसपास लॉन्च करते हैं। नए मॉडल में नए फीचर्स, बेहतर डिजाइन, और बेहतर इंजन तकनीक दी जाती है। जिन्हें बनाने में अच्छी लागत लगती है। नए मॉडल को बाजार में लाने से पहले कंपनियों को पुराने मॉडल की बिक्री करनी होती है। जिसे देखते हुए कंपनियां दिसंबर के महीने में जनवरी में गाड़ियों की कीमत की बढ़ोतरी का एलान करती है। गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी होने जा रही है ऐसा सुनने के लिए बाद बहुत से लोग नई कार खरीदते हैं। इस वजह से नए मॉडल्स की कीमतें पुराने मॉडल्स से अधिक हो सकती हैं, और कंपनियां इस समय पर कीमतें बढ़ा देती हैं ताकि वे अपने नए उत्पादों से अधिक मुनाफा कमा सकें।

3. पुराने स्टॉक पर डिस्काउंट ऑफर

अक्सर देखने के लिए मिलता है कि साल के अंत में यानी दिसंबर में कंपनियां अपने पुराने स्टॉक पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं, ताकि वह अपनी गाड़ी के पुराने मॉडल को जल्दी से बेच सकें और अपने नए मॉडल के लिए जगह बना सकें। साक के अंत में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर करते हैं, जो जनवरी में समाप्त हो जाता है और फिर पुराने मॉडल की कीमतों को फिर से उनके सामान्य लेवल पर लाया जाता है। इसके साथ ही नया साल शुरू होने के साथ नई कारों की मांग बढ़ जाती है और कंपनियां अपनी मांग को आपूर्ति को संतुलित करने के लिए गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देती है।

यह भी पढ़ें- यहां से खरीदेंगे कार तो नहीं लगेगा रोड टैक्स! मोटा पैसा भी बचेगा