आपकी कार के इंजन को भी लगती है 'गर्मी', नहीं रखा ध्यान तो हो जाएंगे परेशान
car engine overheating Problem कार में इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है। लेकिन गर्मी के समय में इंजन में कई तरह की समस्याएं होती है जिसके कारण आपके कार का इंजन खराब हो जाता है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 12 Apr 2023 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मियां शुरु हो चुकी है और तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है। ऐसे में कार के इंजन में ओवरहीटिंग की समस्या भी होने लगती है। कई बार तो इंजन इतना गर्म हो जाता है कि हादसा होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर आपके कार का इंजन इतना ओवरहीट क्यों होता है। चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
कूलिंग सिस्टम का लीक होना
सबसे मुख्य कारण कार के इंजन का गर्म होने का यही है। अगर आपके कार के रेडिएटर, वाटर पंप, होज, हेड गैसकेट या थर्मोस्टेट हाउसिंग में कोई लीक या रिसाव होता है तो इससे आपका इंजन ठीक ढंग से ठंडा नहीं हो पाएगा। आप इस लीके को खुद सील करा सकते हैं, लेकिन आप इसे मैकेनिक से दिखवा ले, ये आपके लिए काफी बेहतर होगा।
कूलेंट
कार के इंजन को ठंडा रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी कूलेंट की होती है। ये एक ऐसा ऑयल होता है जो इंजन को ठंडा रखता है। अगर आपके कार का कूलेंट लीक हो रहा है या फिर खराब क्वालिटी का होगा तो वो इंजन को ठंडा नहीं करेगा।ब्लॉकेज
अगर आपके कार में कोई रिसाव नहीं है और कूलेंट भी ठीक है फिर भी इंजन गर्म हो रहा है तो आपको कूलेंट की जांच करनी चहिए। कभी -कभी गंदगी या सड़क से उठने वाली धूल और गर्द भी कूलेंट डिपार्टमेंट में पहुंच जाती है। जिसके चलते हाउसेस ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में आप इसकी ठीक से सफाई करें।