Car Tips: कार इंश्योरेंस क्यों होता है जरूरी, एड ऑन कवर से मिलते हैं क्या फायदे, जानें पूरी डिटेल
भारत में हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। जिसमें वाहनों में भी नुकसान होता है जिनको ठीक करवाने के लिए इंश्योरेंस न हो तो पैसा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में कई कंपनियों की ओर से कार इंश्योरेंस ऑफर किए जाते हैं। कार इंश्योरेंस क्यों जरूरी होता है। साथ ही कितनी तरह के एड ऑन कवर मिलते हैं और इनसे क्या फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जिस तरह से वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उसके मुकाबले में हादसों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन अगर कार का इंश्योरेंस वैलिड हो तो कई समस्याओं से बचा जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार के लिए इंश्योरेंस क्यों जरूरी होता है। साथ ही इंश्योरेंस के साथ मिलने वाले एड ऑन कवर कितनी तरह के होते हैं और इनका क्या फायदा होता है।
कार इंश्योरेंस क्यों है जरूरी
कार के लिए इंश्योरेंस का होना काफी जरूरी होता है। यह किसी भी कार के लिए एक कवर की तरह काम करता है। अगर कार चोरी हो जाए, दुर्घटना हो जाए, प्राकृतिक आपदा में कार को नुकसान हो जाए, जैसी कई स्थितियों में यह सुरक्षा देता है। इसके साथ ही इंश्योरेंस वेलिड होने पर पुलिस की ओर से चालान से भी बचा जा सकता है।
कितनी तरह के होते हैं इंश्योरेंस
आमतौर पर कंपनियों की ओर से दो तरह के इंश्योरेंस ऑफर किए जाते हैं। जिसमें कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस होते हैं। इनके साथ कंपनियों की ओर से कई तरह के एड ऑन कवर भी ऑफर किए जाते हैं। जिसे कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकता के मुताबिक ले सकता है।यह भी पढ़ें - Car Tips:गाड़ी में Clutch का होता है महत्वपूर्ण काम, ये पांच संकेत मिले तो तुरंत करवाएं रिपेयर
कितनी तरह के होते हैं एड ऑन कवर
मुख्य तौर पर इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से किसी भी कार के लिए जीरो डैप, पर्सनल कवर, इंजन प्रोटेक्शन, की रिप्लेसमेंट, एनसीबी प्रोटेक्शन और रोड साइड असिस्टेंस जैसे एड ऑन कवर ऑफर किए जाते हैं। ग्राहक की ओर से जिस भी एड ऑन को चुना जाता है, उसके मुताबिक प्रीमियम में बढ़ोतरी हो जाती है।