Move to Jagran APP

Car Tips: Dead Pedal कार में क्‍यों होता है जरूरी, जानें क्‍या होते हैं फायदे

भारत सहित दुनियाभर में लगातार बेहतर होती सड़कों के कारण लोग अपनी कार से लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करने लगे हैं। लंबी दूरी की यात्रा में ड्राइवर के लिए डेड पैडल (Dead Pedal) का उपयोग किया जाता है। किसी भी कार में ड्राइवर के लिए डेड पैडल क्‍यों जरूरी होता है और इसके क्‍या फायदे (Car Tips) मिलते हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
कार में Dead Pedal के क्‍या फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोग कार चलाते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि गाड़ी में डेड पैडल क्‍या होता है। इसका किस तरह से उपयोग करना ड्राइवर के लिए फायदेमंद हो सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

क्‍या होता है Dead Pedal

कार निर्माताओं की ओर से सभी कारों में एक्‍सीलरेटर, ब्रेक और क्‍लच पैडल दिए जाते हैं। लेकिन कई कारों में एक और पैडल को भी दिया जाता है। इस पैडल को Dead Pedal कहा जाता है। आम भाषा में लोग इसे फुट रेस्‍ट के नाम से भी जानते हैं।

क्‍यों है जरूरी Dead Panel

अक्‍सर लोग अपनी कार से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर काफी कम ट्रैफिक होता है। जिस कारण ड्राइवर का बायां पैर काफी कम एक्टिव रहता है। सफर के दौरान ड्राइवर का पैर लगातार क्‍लच पर रहता है और कई बार इस कारण क्‍लच दबने से क्‍लच प्‍लेट खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। कारों में इस पैडल को क्‍लच पैडल के बाईं ओर लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें- Budget CNG SUVs: इन चार SUV में मिलती है CNG, कीमत भी 10 लाख रुपये से है कम

Dead Panel के क्‍या होते हैं फायदे

जिन कारों में डेड पैडल को दिया जाता है, उनको चलाने पर ड्राइवर को कई तरह के फायदे और सुरक्षा मिलती है। डेड पैनल के जरिए ड्राइवर अपनी कार पर तेज टर्न जैसी स्थिति में बेहतर कंट्रोल रख पाता है। इससे हादसा होने का खतरा भी कम होता है और सुरक्षा को बढ़ाने में मदद भी मिलती है।

मिलता है आराम

लंबे सफर के दौरान डेड पैनल के कारण ड्राइवर को पैर को आराम देने में सुविधा मिलती है। यह पैनल जिन कारों में नहीं दिया जाता, उनमें ड्राइवर सफर के दौरान अपना पैर या तो क्‍लच पैडल पर रखता है या फिर पैर लंबे समय तक हवा में ही रहता है। जिस कारण ड्राइवर को काफी जल्‍दी थकान हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Car Tips: कार में लगवानी है एक्‍सेसरीज, तो रखें इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान