Move to Jagran APP

Car Tips: कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील अलाइनमेंट, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान, जानें सबकुछ

किसी भी कार को सही तरह से चलाने के लिए टायर्स का सही होना काफी जरूरी होता है। टायर्स को सही रखने के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना क्‍यों बेहतर रहता है। व्‍हील अलाइनमेंट से कार में किन समस्‍यों को खत्‍म किया जा सकता है। इसके साथ ही व्‍हील अलाइनमेंट करवाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 06 Mar 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
कार के टायर्स की उम्र को बढ़ाने के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना बेहतर होता है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई बार लोग कार खरीदने के बाद लापरवाही करते हुए सफर करते हैं। जिसका नुकसान गाड़ी के कई हिस्‍सों में होता है। ऐसे ही लापरवाही बरतने के कारण कार के टायर पर भी बुरा असर होता है। लेकिन कार के टायर को व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से सही रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही अलाइनमेंट करवाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

क्‍यों जरूरी है व्‍हील अलाइनमेंट

जब कार को चलाया जाता है, तो कार का पूरा वजन टायर पर होता है। टायर ही कार और सड़क के बीच संपर्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर टायर में खराबी आ जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कार के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना काफी जरूरी हो जाता है।

मिलता है फायदा

अगर समय पर कार में व्‍हील अलाइनमेंट करवाया जाता है, तो इससे टायर की उम्र बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही राइड क्‍वालिटी को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। कार चलाते हुए अगर वह एक दिशा में ही जाती है और चलाते हुए स्‍टेयरिंग में कंपन भी होता है तो भी व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से समस्‍या को हल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Car Radiator क्या होता है? देखरेख नहीं की तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत; लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

रखें किन बातों का ध्‍यान

व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि नियमित अंतराल पर व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए। जानकारों के मुताबिक तीन से चार हजार किलोमीटर के बाद व्‍हील अलाइनमेंट करवाना बेहतर होता है। अपने घर के पास किसी अच्‍छी जगह से व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए, जिससे अगर कभी अलाइनमेंट बिगड़ जाए तो फिर ठीक करवाने में आसानी होती है। सेंटर पर ऑटामैटिक सेट-अप हो तो और बेहतर तरीके से अलाइनमेंट होती है।

यह भी पढ़ें - CNG Car Mileage: सीएनजी कार से मिलेगा तगड़ा माइलेज, बस इन बातों का रखना है ध्यान