सर्दियों में स्टार्ट नहीं हो रहा स्कूटर, क्विक स्टार्ट के लिए अपनाएं ये एक तरीका
Winter Scooter Care Tips सर्दियों में मोटरसाइकिल या स्कूटर को स्टार्ट करने में राइडर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा होता है कि स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए मैकेनिक की जरूरत पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप स्कूटर को क्विक स्टार्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी का मौसम आते ही कई परेशानियां भी साथ आती है। जिसमें से एक सुबह से समय जल्दी स्कूटर का स्टार्ट होना भी है। कई बार तो स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए मैकेनिक की मदद लेनी पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है, जिसकी मदद से आप अपने स्कूटर को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं। यह तरीका कोई और नहीं, बल्कि चोक से स्कूटी स्टार्ट करना है। अगर आपकी स्कूटी कड़ाके की ठंड में स्टार्ट नहीं हो रही है तो आप इसकी मदद से उसे चालू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दियों में स्कूटी को चोक की मदद से किस तरह से स्टार्ट कर सकते हैं।
सर्दियों में जल्दी स्कूटर क्यों नहीं होती स्टार्ट?
सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से स्कूटर के इंजन का ऑयल गाढ़ा हो जाता है। जिसकी वजह से फ्यूल सही से मिक्स नहीं हो पाता और इंजन स्टार्ट होने में मुश्किल होती है। यही वजह है कि कई बार सेल्फ स्टार्ट या किक मारने के बाद भी सर्दियों में स्कूटी जल्दी स्टार्ट नहीं होती है।
क्या है चोक और कैसे करता है काम?
मोटरसाइकिल और स्कूटर में चोक दिया जाता है। यह एक ऐसा तरीका है जिससे इंजन में फ्यूल और हवा का मिक्स कंट्रोल होता है। सर्दियों में जब इंजन ठंडा होता है तो चोक को ऑन करने से इंजन में ज्यादा फ्यूल जाता है और हवा कम जाती है। इसके फ्यूल और हवा का मिक्स गाढ़ा हो जाता है और फिर इंजन आसानी से स्टार्ट हो जाता है।सर्दियों में चोक से स्कूटर स्टार्ट करने का सही तरीका
- स्कूटर को दोनों स्टैंड पर खड़ी करें ताकि वह सीधी खड़ी रहें।
- स्कूटर को चोक को हल्के से खींचे , ज्यादा तेज खींचने वह टूट सकता है।
- इसके बाद स्कूटर में पेट्रोल लेवल को चेक करें, क्योंकि इसके लिए सही मात्रा में पेट्रोल होना चाहिए।
- इसके बाद अपने स्कूटर को किक मार करके स्टार्ट करने की कोशिश करें।
- जब आपका स्कूटर स्टार्ट हो जाए तो उसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- जब आपके स्कूटर का इंजन सही से गर्म हो जाए तो चोक को बंद कर दें।
- इस तरह से आप ठंड के मौसम में स्कूटर को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।