Move to Jagran APP

Yamaha Ray ZR Rally 125 Vs Hero Destini 125: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना रहेगा बेहतर

जापानी वाहन निर्माता Yamaha की ओर से हाल में ही Ray ZR Rally 125 स्‍कूटर को अपडेट दिया गया है। 125 सीसी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hero की ओर से अपडेट किए गए Destini 125 के साथ होता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में किस स्‍कूटर को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 24 Sep 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
125 सीसी सेगमेंट में किस स्‍कूटर को खरीदना होगा बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍कूटर सेगमेंट में सितंबर 2024 में ही यामाहा और हीरो की ओर से अपने अपने उत्‍पादों को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद इस सेगमेंट में Yamaha Ray ZR Rally Vs Hero Destini 125 का मुकाबला होता है। दोनों स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, इनमें कितना दमदार इंजन मिलता है। दोनों में से किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प (Yamaha Ray ZR Rally Vs Hero Destini 125) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इंजन

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर में 125 सीसी का एफआई हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन मिलेगा। जिससे इसे 8.2 पीएस की पावर के साथ 10.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- August में हुई कितने दो पहिया वाहनों की हुई बिक्री, Top-5 में किस कंपनी की कौन सी गाड़ी हुई शामिल, पढ़ें खबर

फीचर्स

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर में कंपनी की ओर से हाल में ही दो नए फीचर्स के साथ नए रंग को दिया गया है। इसमें आंसर बैक, फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वाई कनेक्‍ट फीचर, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक के साथ यूबीएस, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, मल्‍टी फंक्‍शन की-स्विच, पास स्विच, 21 लीटर बूट स्‍पेस, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Hero Destini 125 फे‍सलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। स्‍कूटर में एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंकर्स, इल्‍यूमिनेटिड स्‍टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्‍ट, लंबी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्‍यूबी और 19 लीटर के बूट स्‍पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 190 एमएम फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, साइड स्‍टैंड इंजन कटऑफ को दिया गया है।

कीमत

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर को 98130 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Yamaha Ray ZR Street Rally scooter Price) पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 फेसलिफ्ट को अभी पेश किया गया है। इसकी कीमतों की घोषणा होना बाकी है।