हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली दमदार एसयूवी, आपको पता हैं Ford Endeavour की ये खूबियां
Ford Endeavor 2003 में Ford Endeavour ने अपनी शुरुआत की। इसका विशाल आकार मजबूत इंजन काफी दमदार था। इसमें नए फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टचस्क्रीन सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 09 Apr 2023 11:19 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में 2003 में Ford Endeavour ने अपनी शुरुआत की। यह एक बड़ी, लंबी और बॉक्सी एसयूवी थी, जो सड़क पर चलती थी तो एक अलग ही दिखती थी। इसका चंकी बंपर, उभरी हुई बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस काफी दमदार था। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को 14 लाख रुपये में लॉन्च किया था।
Ford Endeavour इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 110PS का 2.5-लीटर डीजल इंजन था, जो काफी दमदार था,लेकिन समय के साथ इस कार के लिए एक मजबूत इंजन चहिए था। इसका विशाल आकार मजबूत इंजन काफी दमदार था। इस कार में आपको चार पावर विंडो, सीडी प्लेयर और सिगरेट लाइटर जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। कुल मिलाकर ये एक शानदार एसयूवी थी। बाजार में इस कार के लिए एक अलग ही क्रेज था।