mXmoto M16 Review: 2 लाख कीमत और सिंगल चार्ज पर 150 से 200 के बीच रेंज, जानिए कितनी खास है ये ई-बाइक
mXmoto M16 को एक क्रूजर बाइक की शेप दी गई है। इसे स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है। आप इसे केवल 1.6 यूनिट की खपत के साथ तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। mXmoto ने कुछ दिनों पहले mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी की ये ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज के साथ आती है। इस E-Bike को हम पिछले 2 हफ्तों से चला रहे हैं। आइए, जान लेते हैं कि लगभग 2 लाख रुपये खर्च करने के बाद आपको क्या कुछ मिलने वाला है।
यह भी पढे़ं- इस कार को खरीदो और Rolls-Royce Wraith फ्री में ले जाओ! क्रेजी डील दे रही है ये डीलरशिप
डिजाइन
mXmoto M16 को एक क्रूजर बाइक की शेप दी गई है। इसे स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इसे क्रूजर मोटरसाइकिलों के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से इंस्पायर्ड चेसिस पर बनाया गया है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक को डायनमिक एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है।