Move to Jagran APP

Qj SRV 300 cruiser bike review: भारतीय सड़कों पर कितनी प्रैक्टिकल? राइडिंग एक्सपीरिएंस से समझें

Qj SRV 300 cruiser bike review अगर आपका बजट 4 लाख रुपये के अंदर है और आप एक स्टाइलिश लुक से लैस क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक के बारे में जरूर जान लें। इस ऑर्टिकल में आपको अपना राइडिंग एक्सपीरिएंस शेयर करने वाले हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 16 May 2023 07:15 PM (IST)
Hero Image
V-Twin इंजन से लैस सबसे सस्ती बाइक
नई दिल्ली, अतुल यादव। भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी छोटा है। इस मार्केट में एवेंजर, रॉयल एनफील्ड मेट्योर जैसी क्रूजर बाइक्स खेलती हैं। अगर आप यूनिक लुक और डिजाइन से लैस क्रूजर बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये रिव्यू आपके काम आ सकता है। यहां हम बताने जा रहे हैं Qj SRV 300 क्रूजर बाइक के बारे में, जो चाइनिज ब्रांड है और इंडियन मार्केट में आदिश्वर ऑटो राइड द्वारा बेची जाती है। तो आइये जानते हैं कैसा रहा इस बाइक के साथ मेरा राइडिंग एक्सपीरिएंस।

Qj SRV 300 लुक और डिजाइन

दूर से देखने में ये बाइक आपको पहली नजर में पसंद आ सकती है। प्रीमियम लुक से लैस ये बाइक दिखने में Harley Devidson की बाइक लग सकती है। इसके फ्रंट में एलईडी हेडलैंप मिल जाएगी। हेडलैंप में QJ motors की बैजिंग लगी हुई है। वहीं इसके रियर में पैरलर आकार के चौड़े एलईडी टेललैंप मिल जाएंगे। जिसका लुक बेहद यूनिक है। रात को चलाते समय भी ये बाइक लुक वाइज काफी अट्रैक्टिव है क्योंकि इसके सारे बटन में लाइट दिया गया है, वहीं रियर टेल लैंप रात के समय अधिक चमकती है। रात को चलाते समय इसका लाइट विजन भी अच्छा है।

रिव्यू वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Qj SRV 300 टायर्स और सस्पेंशन

फ्रंट में 16 इंच का ट्यूबलेस अलॉयव्हील मिल जाएगा, वहीं रियर में 15 इंच का अलॉय व्हील मिलता है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों टायर्स में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है, जो ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में 280 एमएम की डिस्क ब्रेक मिलती है, तो वहीं रियर में 240 एमएम की डेस्क ब्रेक लगी हुई है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड-डाउन सस्पेंशन लगा हुआ है, वहीं रियर में टेलिस्कोपिक क्वायल स्प्रिंग सस्पेंशन ऑफर किया गया है।

वी-ट्वीन इंजन से लैस है ये बाइक

300 सीसी सेगमेंट में वी-ट्वीन इंजन से लैस Qj SRV 300 में 296सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 4 स्ट्रोक 8 वॉल्व, SOHC सपोर्ट करता है, जो 30.3 हॉर्स पॉवर और 26 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें कुल 6 गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैप्सिटी 13.5 लीटर की है।

Qj SRV 300 कीमत और कलर ऑप्शन

Qj SRV 300 कुल 4 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ऑरेंज, रेड, ब्लैक और ग्रीन शामिल है। ग्रीन कलर की कीमत 3 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है, बाकि अन्य 3 कलर से लैस बाइक की कीमत 3 लाख 59 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है।

राइडिंग एक्सपीरिएंस

  • इस बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 160एमएम होने के चलते इसकी हैंडलिंग काफी अच्छी है। इसमें एडजस्टबल हैंडल दिया गया है, जिससे आप अपने हाइट और जरूरत के हिसाब से इसको सेट कर सकते हैं। क्रूजर सेगमेंट में आने वाली अन्य बाइक्स की तुलना में इसका वजन भी कम है। 164 किलो इसको कर्व वेट है। यही वजह है कि इसको संभालने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई।
  • बाइक को जैसे ही मैंने चलाना शुरू किया तो इसको एक्सलरेशन पावर और हैंडलिंग अच्छा लगा। हालांकि, ये एक्सपीरिएंस टैफिक सिग्नल या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर उतना खास नहीं था। 2110एमएम इसकी लंबाई होने के कारण टर्न लेने में थोड़ा दिक्कत आती है। लेकिन अगर आप यही हाइवे पर क्रूज करते हैं तो आपका राइडिंग एक्सपीरिएंस बिल्कुल अपोजिट हो जाएगा। ब्रेकिंग के मामले में भी इस बाइक को ठीक-ठाक नंबर दूंगा। इमर्जेंसी के दौरान अगर आप 60-70 की स्पीड में ब्रेक मारते हैं तो ये बाइक बिल्कुल भी नहीं फिसलेगी, लेकिन कंट्रोलिंग उतना ज्यादा खास नहीं था, जितना इससे उम्मीद थी।
  • अगर आप अधिकतर समय अकेले ही बाइक चलाते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, वहीं अगर आप किसी को पीछे वाली सीट पर बैठाते हैं तो उसे उतना कंफर्टेबल फील नहीं होगा। आप अगर एक बैग पीछे बांधकर बैठते हैं तो पीछे वाली सीट पर दूसरा व्यक्ति बहुत ही मुश्किल से बैठ पाएगा। इंडियन मार्केट में इसका कोई राइवल नहीं है। भले ही आप इस बाइक को न खरीदें, लेकिन अगर आप क्रूजर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो एक बार इसका राइडिंग एक्सपीरिएंस जरूर लें।

प्लस प्वाइंट

-इस बाइक को जब भी आप सड़क पर लेकर जाएंगे तो हर जगह नोटिस होंगे।

-प्रीमियम बाइक चलाने वाली फील मिलेगा।

-छोटी हाइट वाले लोग भी चला सकते हैं।

-लॉन्ग ट्रिप के लिए बेस्ट

-किफायती कीमत में वी-ट्वीन इंजन वाली बाइक चलाने का मौका

निगेटिव प्वाइंट्स

-ब्रांड पॉपुलैरिटी

-सिटी ड्राइव के लिए उतना खास नहीं

- हार्न साउंड उतना ठीक नहीं

इस बाइक को बुक करने के लिए आप QJ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए आपको 10 हजार रुपये की टोकन राशि देनी होगी।