Skoda Slavia Monte Carlo Track Review: कैसा है स्लाविया का मोंटे कॉर्लो एडिशन, ड्राइविंग में कितना है बेहतर
स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में Skoda Slavia के Monte Carlo एडिशन को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस मिड साइज सेडान कार को हमने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चलाकर देखा। यह कार चलाने में कितनी दमदार है और इसकी हैंडलिंग कितनी बेहतर है। सामान्य स्लाविया के मुकाबले मोंटे कॉर्लो एडिशन में क्या बदलाव हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान कार Skoda Slavia के Monte Carlo एडिशन को दो सितंबर 2024 को ही लॉन्च किया गया है। जिसके बाद हमने इसे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चलाया। ट्रैक पर चलाने के दौरान इस कार ने कैसा प्रदर्शन किया। इसकी हैंडलिंग, ब्रेकिंग (Skoda Slavia Monte Carlo Track Drive Review) कैसी रही। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कैसा है Skoda Slavia का Monte Carlo Edition
स्कोडा की ओर से मिड साइज सेडान के तौर पर स्लाविया को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। दो सितंबर को ही इसके Monte Carlo एडिशन को लॉन्च किया गया है। जिसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद यह गाड़ी ज्यादा बेहतर लगती है। नए एडिशन में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश का कई जगह उपयोग किया गया है, जिसे फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, मिरर, रूफ, विंडो लाइन, बैजिंग, रियर डिफ्यूजर, बूट लिड स्पॉयलर में देखा जा सकता है। क्रोम के मुकाबले ब्लैक फिनिश काफी बेहतर लगती है।मोंटे कॉर्लो एडिशन को जिस तरह से बाहर से अलग बनाया गया है वैसे ही इसके इंटीरियर में भी ब्लैक के साथ रेड कलर कॉम्बिनेशन को दिया गया है। सीट से लेकर डैशबोर्ड, आर्म रेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी दोनों रंगों का बेहतर तरीके से तालमेल किया गया है। कार में स्पोर्टी मैटल पैडल्स दिए गए हैं साथ ही Dead Pedal भी दिया गया है जो ड्राइविंग के दौरान ज्यादा आराम देता है।
यह भी पढ़ें- Skoda Slavia और Kushaq के नए एडिशन हुए लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत 14.05 लाख रुपये से शुरू