Triumph Scrambler 400X Review: ऑल इन वन बाइक? रिव्यू में समझें
Triumph Scrambler 400X First Ride Review अगर आप भी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स बाइक के बारे में रियर वर्ड एक्सपीरिएंस से जुड़े बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस रिव्यू में आपको बताने जा रहे हैं इस बाइक को लेकर मेरा पहला राइडिंग एक्सपीरिएंस कैसा रहा है। तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 18 Oct 2023 01:00 PM (IST)
अतुल यादव, ऑटो डेस्क। Triumph Scrembler 400X को हाल ही में 1 लाख 63 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। जून में जब इस बाइक को पहली बार स्पीड 400 के साथ देखा गया था, तब से ये बाइक काफी चर्चा में रही है। पुणे की हसीन वादियों में इस बाइक को मैने 100 से अधिक किलोमीटर तक चलाया है, जहां मेरा ऑफ-रोड और हिल्स वाली सड़कों से पाला पड़ा। इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस बाइक को लेकर में फर्स्ट राइडिंग एक्सपीरिएंस कैसा रहा।
लुक और डिजाइन
लुक के मामले में ये बाइक काफी प्रेजेंटबल है। वहीं चलाने के मामले में भी काफी प्रैक्टिकल नजर आई। इस बाइक के फ्रंट में और रियर में क्रमश: एलईडी हेडलैंप और टेललैंप मिलते हैं। वहीं साइड इंडिकेटर भी मिल जाता है। पूरी बाइक में 10 से अधिक ट्रायम्फ की बैजिंग दिखेगी। वहीं हैंडल बार के बीच में एक स्क्रोल बार दिया गया है, जिसपर छपी ट्रायम्फ की बैजिंग आपको पसंद आएगी। स्क्रोल बार इसलिए दिया गया है ताकि किसी एक्सीडेंट के दौरान राइडर्स का सिर सीधे हैंडलबार से न टकराए। इसमें लेदर का स्प्लिट सीट दी गई है। वहीं पीछे के साइड सवार को सपोर्ट के लिए स्प्लिट हैंड ग्रैब ग्रिल दिया गया है।फीचर्स
ये प्रीमियम बाइक एक छोटी एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है।
कलर ऑप्शनकुल 3 कलर ऑप्शन में ये बाइक आती है, जिसमें मैटी खाकी ग्रीन, ब्लैक और रेड कलर शामिल है। जिस बाइक को मैं चला रहा हूं ये खाकी ग्रीन कलर है। कंपनी इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। ट्रायम्फ के इस बाइक में कई ऐसे एक्सेसरीज स्टैंडर्ड रुप में मिलते हैं, जो अन्य बाइक्स काफी कम मिलता है, जैस कि हैंडलबार पर दिया गया नकल गार्ड और बीच में लगा स्क्रोल बार। वहीं सामने हेडलैंप गार्ड और इंजन गार्ड मिल जाता है, इंजन के नीचे मैटल का इंजन गार्ड भी। हालांकि, इसके अलावा भी कंपनी इसमें ऑफ रोडिंग के लिए कई ऐसी
एक्सेसरीज ऑफर करती है, जिसको आप अपने जरूरत के हिसाब लगवा सकते हैं।