Volkswagen Taigun SUV और Virtus Sedan पर एक लाख का बंपर ऑफर, चेक करें नई प्राइज लिस्ट
Volkswagen Taigun SUV and Virtus sedan भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में आती है। वेरिएंट के आधार पर 65 हजार रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 23 Apr 2023 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क । Volkswagen अभी के समय के Taigun SUV and Virtus sedan पर बंपर ऑफर दे रही है। आपको बता दें, इसपर 1.41 लाख और 1.03 लाख रुपये तक की बचत के साथ आप और भी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ये छूट 2022 और 2023 मॉडल वर्षों के साथ-साथ वाहनों के बीएस6 चरण 2 वेरिएंट पर भी लागू करता है।
Volkswagen Taigun SUV
आपको बता दें, भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में आती है। आप इस कार पर छूट फायदा उठा सकते हैं , लेकिन वेरिएंट के आधार पर 65 हजार रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। 2023 मॉडल Taigun के लिए 91,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, 2023 मॉडल Taigun बीएस6 चरण 2 मानदंडों का पालन करता है और ग्राहक वेरिएंट के आधार पर 40 हजार रुपये तक के छूट का आनंद ले सकते हैं।
Volkswagen Virtus sedan
Volkswagen Virtus sedan भारतीय बाजार में ऑफर के साथ उपलब्ध है। जिसमें 2022 मॉडल के लिए हाईलाइन मैनुअल वेरिएंट पर 1.03 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। 2022 Virtus के लिए छूट 20,000 रुपये की मिलती है,यहीं जीटी प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लागू होती है। 2023 मॉडल ईयर वर्टस के लिए लोग वेरिएंट के आधार पर 20 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक के ऑफर का आनंद ले सकते हैं।वोक्सवैगन ने नए ट्रिम, कलर और विशेष वेरिएंट ताइगुन और वर्टस मॉडल के लिए अपने लाइनअप का विस्तार कर रही है। मिड साइज एसयूवी, ताइगुन को जल्द ही दो नए पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगें। इसी तरह वर्टस में टॉप-स्पेक जीटी प्लस ट्रिम में 1.5 टीएसआई मैनुअल भी होगा और जीटी ट्रिम में 1.5 टीएसआई डीएसजी।इसी तरह वर्टस में टॉप-स्पेक जीटी प्लस ट्रिम में 1.5 टीएसआई मैनुअल भी होगा। ये नए पावरट्रेन जून में लॉन्च हो सकता है।