Tata Altroz CNG के लॉन्च से पहले जान लीजिए 10 बड़ी बातें, मिलते हैं ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर
उम्मीद है कि Tata Motors इस महीने के अंत में Altroz iCNG हैचबैक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी। ये कंपनी की iCNG टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली तीसरी फैक्टरी फिटेड कार होने वाली है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 05 May 2023 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही अपनी Altroz CNG को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की घोषणा करते हुए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। ये कंपनी की iCNG टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली तीसरी फैक्टरी फिटेड कार होने वाली है। इसके बाद टाटा मोटर्स Punch CNG को भी लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इन दोनों ही कार को 2023 Auto Expo में सार्वजनिक रूप से पेश किया गया था। आज के अपने इस लेख में हम Tata Altroz iCNG से जुड़ी 10 विशेषताओं के बारे में जानेंगे।
लॉन्च डिटेल
उम्मीद है कि Tata Motors इस महीने के अंत में Altroz iCNG हैचबैक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी। हालांकि कार निर्माता ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। जानकारों का कहना है कि मई के तीसरे सप्ताह में इसकी कीमतों की भी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।बुकिंग और डिलीवरी
Tata Motors ने 22 अप्रैल से Altroz iCNG के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आपको इसे बुक करने के लिए 21 हजार रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। कंपनी ने कहा है कि Altroz iCNG की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी।