जानलेवा हो सकता है पहाड़ों का एडवेंचर, बर्फ पर गाड़ी लेकर जाएं तो हरगिज न करें ये काम
अगर आप जमी हुई बर्फ पर अपनी गाड़ी लेकर चले जाते हैं तो आगे ले जाने पर भी खतरा है और पीछे लेकर आने में भी उतना ही खतरा रहता है। उस समय गाड़ी के फिसलने के चांस हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 15 Jan 2023 09:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सर्दियों के मौसम में अक्सर छुट्टी मनाने के लिए लोग पहाड़ों पर जाते हैं। स्नो फॉलिंग को देखने के लिए बेताब लोग हॉली-डेज में पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। कई बार लोग एडवेंचर करने के चक्कर में अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं, क्योंकि वह उन रास्तों पर भी अपनी गाड़ी लेकर चले जाते हैं जहां पर जाना वर्जित होता है।
स्नो फॉलिंग के बाद पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है और बर्फ जम जाती है। हाईवे और अन्य संपर्क मार्गो पर से सरकारी कर्मचारियों द्वारा बर्फ हटाया जाता है, लेकिन कई ऐसी जगह होती है जहां पर कर्मचारियों द्वारा बर्फ हटाने में समय लगता है और उस समय सलाह दी जाती है कि ऐसी जगह पर अपनी गाड़ी ले जाने से बचें। लेकिन पहाड़ों की सुंदरता देखने के लिए इच्छुक लोग उन जगहों पर भी अपनी गाड़ी लेकर चले जाते हैं जहां पर बर्फ सड़क पर जमी हुई होती है और ऐसे में गाड़ी चलाना जानलेवा हो जाता है।
अगर आप जमी बर्फ पर तेज गति से वाहन चलाते हैं तो वह भी गाड़ी के फिसलने का कारण बन सकता है। इसके अलावा अचानक ब्रेक मारना हादसे का कारण बन सकता है। सड़क पर जमी बर्फ पर ऑल व्हील ड्राइव जैसे एडवांस फीचर भी काम नहीं करते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है ऐसे सड़कों पर जाने से बचें या फिर अगर आप चले गए हैं और फंस गए हैं तो आप कोशिश करें कि अपनी कार को उस साइड खड़ी करें जहां पर पहाड़ का सहारा हो। उसके बाद जब तक बर्फ नहीं हट जाती है तब तक आपको गाड़ी वहां से टस से मस नहीं करनी चाहिए नहीं तो कहीं पर भी गाड़ी के स्लाइड होने का खतरा हो सकता है। गाड़ी खड़ी करने के बाद आस-पास से ईंट का इंतजाम करते टायरों के बगल रखना न भूलें।