Move to Jagran APP

Company Fitted CNG Cars: कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली कार की है तलाश? ये हैं बेहतरीन सीएनजी गाड़ियां

Top Factory-Fitted CNG Cars List in India अगर आप इस दुविधा में हैं कि कम दाम में एक अच्छी सीएनजी कार कैसे मिले तो हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। ( फाइल फोटो जागरण)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 04 May 2023 08:23 PM (IST)
Hero Image
Company-Fitted CNG Cars in India know price features engine details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम और डीजल वाहन की भविष्य की चिंता के चलते लोग बीच का रास्ता निकालने का कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार का विकल्प होता है। अभी के समय में लोग ज्यादा दाम और चार्जिंग इंफ्रास्ट्र्क्चर के अभाव की वजह से इलेक्ट्रिक कार अपनाने में कतराते हैं। अगर आप भी दुविधा में हैं कम दाम में एक अच्छी सीएनजी कार तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Tata Tigor CNG 

टाटा अपनी इस कंपनी फिटेड सीएनजी कार को 7.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। इसे देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कहा जा सकता है। कंपनी इसे XM, XZ, और XZ+ ट्रिम्स में के साथ अधिकतम 8.90 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। आप इस कार से सीएनजी पर 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज निकाल सकते हैं।

Hyundai Aura CNG

साल के पहले महीन में कंपनी द्वारा लॉन्च की गई ये फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कार पेट्रोल मैनुअल ट्रिम्स से 95,000 रुपये महंगी है। आप इसे S और SX दो ट्रिम्स में खरीद सकते हैं। आप Hyundai Aura सीएनजी से 20-25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज निकाल सकते हैं।

Maruti Suzuki Baleno CNG 

फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली Baleno कंपनी की पहली प्रीमियर कार है जिसे Nexa शोरूम से बेचा जाता है। आप इसे 8.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। बलेनो सीएनजी डेल्टा और जेटा दो ट्रिम्स में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये कार 30.61 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Dzire CNG 

पिछले साल इन दिनों ही लॉन्च हुई मारुति की डिजायर 8.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी की ये सेडान भारतीय बाजार की सबसे पॉपुलर और महंगी कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है। कंपनी का दावा है कि ये कार 31.12 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Toyota Glanza CNG 

मारुति की Baleno की तरह Glanza भी फैक्ट्री-फिटेड किट के साथ आती है। आप इसे 8.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। Toyota Glanza कंपनी का पहला सीएनजी मॉडल है और कंपनी का दावा है कि ये कार 31.12 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है।