Electric Scooter सेगमेंट में Ola फिर बनी नंबर-1, May 2024 में अन्य कंपनियों की कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल
भारतीय बाजार में लगातार Electric Scooters की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। मंथली बेसिस पर Ola TVS Bajaj Ather और Hero Motocorp जैसी कंपनियों ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। May 2024 के दौरान किस कंपनी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। ईयरली बेसिस पर बिक्री के मामले में कंपनियों ने कैसा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Electric Scooter सेगमेंट की बिक्री में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। Ola, Ather से लेकर TVS और बजाज भी इस सेगमेंट में अपने उत्पादों की बिक्री करती हैं। बीते महीने किस कंपनी की बिक्री कैसी रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कुल कितनी बिक्री
मई 2023 के दौरान देशभर में Electric Scooter सेगमेंट की 76907 यूनिट्स की बिक्री हुई है। फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले May 2023 में 105564 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन ईयरली बेसिस पर गिरावट दर्ज की गई है।
Ola Electric
देश की सबसे बड़ी Electric Scooter निर्माता Ola Electric ने May 2024 में भी सबसे ज्यादा स्कूटर्स की बिक्री की है। कंपनी ने बीते महीने कुल 37225 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने सिर्फ 28742 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने मंथली बेसिस पर 9.60 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।यह भी पढ़ें- कैसे Zero Down Payment पर घर लाएं कार? गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन, तो जानें पूरी डिटेल
TVS Electric
टीवीएस की ओर से इस सेगमेंट में iQube सीरीज को ऑफर किया जाता है। बिक्री के मामले में टीवीएस नंबर-2 पोजिशन पर रही। मंथली बेसिस पर कंपनी ने 53.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, लेकिन ईयरली बेसिस पर 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। May 2024 में कुल 11788 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इससे पहले May 2023 में कंपनी ने 20434 यूनिट्स की बिक्री की थी।Bajaj Auto
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज की ओर से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Chetak को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने May 2024 में मंथली बेसिस पर 22.38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज लेकिन ईयरली बेसिस पर 8.75 फीसदी की कमी आई है। बीते महीने कंपनी ने कुल 9214 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि May 2023 में 10097 यूनिट्स की बिक्री की थी।