Move to Jagran APP

FASTag KYC: आखिरी मौका! अब तक नहीं किया केवाईसी अपडेट तो फॉलो करें ये स्टेप्स

कार मालिकों के लिए आखिरी मौका है अगर आपने अपने FASTag KYC को अपडेट या कंप्लीट नहीं किया है तो बैंक आपके FASTag को इनएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देगा। आपको बताते चले कि इसकी आखिरी तारीख आज यानी 31 जनवरी है। अगर आप अपना KYC अपडेट करना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
FASTag KYC- आखिरी मौका, तुरंत कर लें ये काम
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने FASTag को लेकर कुछ बदलाव किए है। आपको बता दें कि NHAI ने घोषणा की है कि जिन लोगों की FASTag की नो योर कस्टमर (KYC) पूरी नहीं होगी, उन सभी के फास्टैग को बैलेंस होने पर भी 31 जनवरी के बाद बैंक की तरफ से डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने KYC को अपडेट कर सकते हैं। हम यहां आपको स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें FASTag KYC?

  • सबसे पहले FASTag समर्पित वेबसाइट fasta g.ihmcl.com पर जाएं।
  • अब ‘मेरी प्रोफाइल सेक्शन में KYC सब सेक्शन पर क्लिक करें। ,
  • यहां अपनी सभी जरूरी डिटेल भरें और आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए सारी डिटेल भरें।
  • इसके बाद अपने पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
  • अब डिक्लेरेशन को चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद KYC वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
यह भी पढ़ें - 2024 Mercedes GLA Facelift भारतीय बाजार में लॉन्च, यहां जानिए कीमत और खासियत

क्यों उठाया कदम

  • सरकार ने One Vehicle, One FASTag प्रोग्राम को शुरू किया था ताकि सरकार के साथ-साथ लोगों में भी इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम को लेकर विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।
  • NHAI ने पहले ही इस विषय पर चिंता जताई है कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि एक वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए जाते हैं।
  • NHAI ने FASTag यूजर्स को RBI गाइडलाइन के तहत इस साल 31 जनवरी तक अपने लेटेस्ट FASTag की KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पुराने FAST अकाउंट निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - FASTag KYC को लेकर हो रही है कंफ्यूजन तो काम आएगा ये सॉल्यूशन, जानें कैसे कर सकते हैं चेक