Move to Jagran APP

महज 47,500 रुपये की Maruti 800 से लेकर लाखों की Premium SUVs तक, मारुति ऐसे बनी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता

Maruti Suzukiअपने शुरुआती दिनों में किफायती कार निर्माता के रूप में जानी जाती थी। Maruti 800 लॉन्च करने के बाद कार निर्माता ने Omni Esteem Zen और 1000 के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। समय के साथ करवट लेते हुए ऑटोमेकर ने प्रीमियम कार बनाना शुरू कर दिया। आइए मारुति सुजुकी के अब तक के सफर के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 27 Nov 2023 08:35 PM (IST)
Hero Image
आइए, Maruti Suzuki India limited के सफर के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बात उस समय की है, जब भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का इतिहास श्री गणेश कर रहा था। 24 फरवरी, 1981 को भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति उद्योग और सुजुकी के बीच संयुक्त उद्यम शुरू हुआ। कंपनी ने 1983 में संयुक्त रूप से अपना पहला उत्पाद Maruti 800 के रूप में पेश किया।

उस समय कार का मतलब भी लोग मारुति ही समझते थे और मारुति 800 जल्द ही एक घरेलू नाम बन गई, जिसने चार दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है।

आइए, जान लेते हैं कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने 47,500 रुपये की Maruti 800 से लेकर लाखों की प्रीमियम एसयूवी बेचने तक का सफर कैसे तय किया? साथ में यह भी जानेंगे कि Maruti Suzuki का फ्यूचर प्लान क्या है?

Maruti 800 से प्रीमियम एसयूवी तक का सफर

मारुति सुजुकी अपने शुरुआती दिनों में किफायती कार निर्माता के रूप में जानी जाती थी। समय के साथ करवट लेते हुए ऑटोमेकर ने प्रीमियम कार बनाना शुरू कर दिया। शुरुआत में कंपनी ने Kizashi और Grand Vitara जैसे मॉडल पेश किए। हालांकि उस समय कंपनी के सभी उत्पाद सफल नहीं हो सके। Maruti Baleno को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में पेश करना कंपनी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट रहा।

यह भी पढ़ें- BS3 या BS4, कौन सा एमीशन स्टैंडर्ड फॉलो करती है आपकी कार? 20 हजार का चालान कटने से पहले जान लीजिए

Maruti Suzuki का शुरुआत से है दबदबा

कंपनी के शुरू होने से 1997 तक भारत की सड़कों पर कुल कारों में से 80 प्रतिशत से अधिक मारुति सुजुकी की कारें थीं। शुरुआत में Maruti 800 लॉन्च करने के बाद ऑटो कार निर्माता ने Omni, Esteem, Zen और 1000 के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। उस समय भी मारुति की कारों की जबरदस्त मांग थी, लेकिन मौजूदा समय की वेटिंग पीरियड जैसा कुछ नहीं था।

शेयर बाजार में भी कंपनी का जलवा

2007 में सुजुकी मोटर कंपनी का नाम बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया कर दिया गया और 2020 में कंपनी के शेयर 56.37 प्रतिशत तक बढ़ गए। इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने देश भर में कई नए प्लांट भी स्थापित किए और मौजूदा समय में कंपनी भारत में निर्मित गाड़ियों को बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट भी करती है।

Maruti Suzuki का फ्यूचर प्लान

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ हिसाशी टेकुची ने हाल ही में कहा था कि कंपनी की ओर से 2025 तक अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया जाएगा। ये संभवतः Maruti Suzuki eVX है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसके अलावा भी कइ नए प्रोडक्ट कंपनी की पाइपलाइन में हैं।

यह भी पढ़ें- Cruise Control फीचर के साथ आती हैं ये टॉप-5 अफोर्डेबल कार, यहां चेक करें पूरी लिस्ट