Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं नई Honda City? ये रही सभी मॉडल,वेरिएंट और कीमत की जानकारी

कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर सेडान Honda City को 9.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचना शुरु कर देती है। आप अभी भी चौथी पीढ़ी की Honda City को खरीद सकते हैं। हो सकता है कि कंपनी कुछ समय के बाद इसे बेचना बंद कर दे। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 30 Mar 2023 05:35 PM (IST)
Hero Image
planning to buy a new Honda City Here are all the model, variant and price details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर सेडान कार Honda City को हाल ही में अपडेट किया है। कंपनी ने अपडेट करते हुए इसमें ADAS फंक्शन्स भी ऑफर किए हैं। Honda City भारतीय बाजार में कई वेरिएंट विकल्प के साथ उपलब्ध है। अपने बजट और उपयोगिता के हिसाब से आप Honda City के विभिन्न वेरिएंट्स में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Honda City के सभी वेरिएंट और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda City Facelift के सभी वेरिएंट

आप Honda City Facelift को 3 ट्रिम लेवल और कुल 9 वेरिएंट्स के साथ खरीद सकते हैं। Honda City में V, VX और ZX जैसे 3 ट्रिम लेवल मिलते हैं। वहीं इसको City V MT, City V CVT, City VX MT, City ZX CVT और City ZX MT Diesel वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। सभी वेरिएंट्स में कीमत के हिसाब से फीचर की कटौती की गई है।

 सभी वेरिएंट्स की कीमत

कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर सेडान Honda City को 9.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचना शुरु कर देती है। सभी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतों की बात करें तो City V MT की कीमत 11.57 लाख रुपये, City V CVT की कीमत 12.97 लाख रुपये, City VX MT वेरिएंट की कीमत 13.03 लाख रुपये, City V MT Diesel वेरिएंट की कीमत 13.17 लाख रुपये, City ZX MT वेरिएंट की कीमत 14.02 लाख रुपये, City VX CVT वेरिएंट की कीमत 14.33 लाख रुपये, City VX MT Diesel वेरिएंट की कीमत 14.53 लाख रुपये, City ZX CVT वेरिएंट की कीमत 15.32 लाख रुपये और City ZX MT Diesel वेरिएंट की कीमत 15.52 लाख रुपये रखी गई है। ये सारी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।

Honda City 4th Gen

कंपनी अभी भी अपनी चौथी पीढ़ी की Honda City को बेच रही है। आप इसे 9.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। पुरानी Honda City दो वेरिएंट में मौजूद है। इसमें City 4th Generation SV MT और City 4th Generation V MT शामिल हैं। दोनो वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 9.50 लाख रुपये और 10 लाख रुपये हैं।