ऐसे चुनें अपनी कार के लिए Best Tyre, बढ़ जाएगा गाड़ी का परफारमेंस
अच्छी कार होने के साथ-साथ उनमें उतने ही अच्छे Tyres का प्रयोग होना भी जरूरी है। क्या आपको पता है कि आप अपनी कार में जिन Tyres का उपयोग कर रहे हैं वो कितने सही हैं? जानने के लिए पढ़िए ये लेख। ( फाइल फोटो)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 17 Mar 2023 08:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कार मालिक हैं तो जाहिर-सी बात है आपको अपने वाहन के लिए Tyres खरीदने पड़ते होंगे। क्या आपको पता है कि कार की परिस्थितियां बदलने के साथ-साथ कार में Tyres भी बदलने की जरूरत होती है। अगर हम ऐसा करते हैं तो कार की परफॉरमेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर रहती हैं।
आज इस लेख में आपको बताएंगे कि आप अपनी कार में अलग-अलग क्लाइमेट के मुताबिक बाजार में उपलब्ध विभिन्न टायर्स का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
हम कार तो चलाते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं जिस परिस्थिति में उसे ड्राइव किया जा रहा है, वहां किस तरह के Tyres की जरूरत है। कंपनियां अलग-अलग उपयोग के हिसाब से अपने ग्राहकों के लिए Tyres डिजाइन करती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम आपनी कार के लिए वही टायर चुने जो उसके लिए परफेक्ट है। उदाहरण के लिए अगर आप कार को अच्छी सड़क पर चला रहे हैं तो उसमें off road tyre का उपयोग करना मूर्खता होगी। आप ऐसा करेंगे तो कार के इंजन पर ज्यादा लोड पड़ेगा।
इसके परिणामस्वरूप माइलेज तो कम होगा ही, साथ ही इंजन के अनफिट होने का खतरा बढ़ जाएगा।