Move to Jagran APP

स्पीड चालान से रहना चाहते हैं सुरक्षित; Google Maps का ये फीचर आएगा काम

Google Maps अपने कस्टमर्स के लिए कई फीचर्स लाता है। हाल ही में कंपनी आपके लिए एक ऐसा फीचर पेश किया हैजिसकी मदद से आप रियल टाइम में स्पीड लीमिट की जानकारी पा सकते हैं। इसकी मदद से आप स्पीड चालान से आसानी से बच सकते हैं। आइये जानते हैं कि ये फीचर आपके लिए कैसे और कितना मददगार होगा।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 06 Apr 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
स्पीड चालान से रहना चाहते हैं सुरक्षित; Google Maps का ये फीचर आएगा काम
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Google Maps ने हाल ही में एक नई सुविधा लॉन्च की है जो रियल टाइम में आपको स्पीड लीमिट की जानकारी देता है। इसे हम स्पीडोमीटर के नाम से जानते हैं। इसका लक्ष्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और स्पीड को रोकना है। यह सुविधा स्ट्रीट व्यू और थर्ड पार्टी इमेजरी आदि से स्पीड लीमिट की पहचान करने के लिए एआई का उपयोग करती है।

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और गति सीमा का पालन करने में ड्राइवरों की सहायता के लिए, Google मैप्स ने हाल ही में इस फीचर को विश्व स्तर पर पेश किया है।

ड्राइवरों की सहायता करने और ड्राइवरों को बेहतर सुरक्षा और नेविगेशन सहायता देने के लिए, Google मैप्स ने स्पीडोमीटर सुविधा विकसित की है, जो दुनिया भर में सड़कों के लिए रियल टाइम स्पीड लीमिट की जानकारी दिखाता है। आइये जानते हैं कि आप इस सुविधा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Car Care Tips: बहुत नाजुक होता है गाड़ी का ये हिस्सा! बड़े नुकसान से बचना है, तो हमेशा ध्यान रखें ये बातें

Google Maps में कैसे इनेबल करे स्पीडोमीटर

  • सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Google मानचित्र ऐप खोलें।
  • अब मैप्स ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल पिक्चर या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेनू खोलें।
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू में 'सेटिंग्स' चुनें। अब सेटिंग्स मेनू में 'नेविगेशन सेटिंग्स' को चुनें।
  • एक बार जब आप नेविगेशन सेटिंग में हों, तो 'ड्राइविंग ऑप्शन लेबल सेक्शन पर जाएं और स्पीडोमीटर के लिए टॉगल स्विच को ऑन करें।
  • एक बार जब आप स्पीडोमीटर सक्षम कर लेते हैं, तो यह Google Maps के साथ नेविगेट करते समय आपकी जीपीएस गति दिखाएगा।
  • अगर आप रंग बदलकर स्पीड पार कर रहे हैं तो यह आपको सचेत भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें - Upcoming Cars: Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी 3 नई गाड़ियां, लिस्ट में एक हैचबैक और 2 एसयूवी शामिल