हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान, तो यहां देखें गाड़ियों की लिस्ट
इंडियन मार्केट में पेट्रोल डीजल सीएनजी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन की कारें मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए हाइब्रिड कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 25 Mar 2023 03:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल कारों की कीमत लगातार बढ़ रही है, वहीं ईवी कारों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और रेंज की दिक्कत है। जिसके कारण ग्राहक कार को खरीदने में काफी कंफ्यूज है। ऐसे में आपके लिए मार्केट में हाइब्रिड कार का ऑप्शन भी मौजूद है। अगर आप इनमें से कार खरीदना चाहते हैं तो आप हाइब्रिड कार को अपना एक ऑप्शन बना सकते हैं। आज हम आपके लिए हाइब्रिड कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं भारत में कौन -कौन सी हाइब्रिड कारें मौजूद है।
Honda City e:HEV
होंडा सिटी ने हाल ही में हाइब्रिड e:HEV को BS6 फेज 2 अपडेट दिया है। इसी के साथ ब्रांड के एक नए V वेरिएंट को भी पेश किया है, जिसमें एडवांस फीचर्स नहीं होने की वजह से पहले मिलने वाले ZX वेरिएंट से 1.72 लाख रुपए सस्ती है। यह स्टैंडर्ड सिटी के साथ बेची जाती है और इसकी शुरुआती कीमत 21.98 लाख रुपये है। होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो बैटरी पैक के साथ 125bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ई-सीवीटी यूनिट को जोड़ा गया है और 26.5 किमी प्रति लीटर की फ्यूल इफ़िशंसी देती है।
Toyota Innova Hycross
भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाय क्रॉस 28.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आती है। इसमें डीजल और पेट्रोल इंजन है जो मोनोकॉक पर बेस्ड है। इस हाई क्लास में एडास, रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरलेस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई प्रीमियम फीचर्स है।Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आती है और 27.97 किमी प्रति लीटर की फ्यूल इफिशंसी देती है। इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.29 लाख रुपए है और स्ट्रॉग हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.01 लाख रुपये है। इसमें पैनॉरमिक सनरूफ़, आगे वेन्टिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट मौजूद है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा हायराइडर 25 लाख रुपये के बजट में आती है। इसमें माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। माइल्ड हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 12.29 लाख रुपए और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 18.13 लाख रुपए है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके कई फीचर्स ग्रैंड विटारा से मिलते जुलते हैं।Toyota camry
टोयोटा कैमरी एक हाइब्रिड कार है और इसकी एक्स -शोरुम कीमत 51.84 लाख रुपये है। ये एक हाइब्रिड वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 215bhp का पावर और 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।