Move to Jagran APP

1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दस्तक दे सकती है Hyundai micro SUV, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

Hyundai micro SUV Hyundai Ai3 माइक्रो एसयूवी को K1 प्लेटफॉर्म डिजाइन और विकसित किया जाएगा। वहीं नई Hyundai माइक्रो SUV में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 09 Apr 2023 06:41 PM (IST)
Hero Image
1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दस्तक दे सकती है Hyundai micro SUV
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Hyundai ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की Verna मिड-साइज सेडान को लॉन्च किया है। नए मॉडल में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं इसके साथ ही इसके इंजन को दमदार बनाया गया है। आने वाले समय में Hyundai अपनी ओर भी कारों को पेश करेगी। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी इस साल के अंत के पहले ही एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV भी लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम AI3 होगा।

Hyundai Ai3

Hyundai Ai3  मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से Hyundai Ai3 छोटी एसयूवी 2023 के मध्य तक लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger से होगा।

Hyundai Ai3  इंजन ऑप्शन

नई Hyundai Ai3  माइक्रो एसयूवी को K1 प्लेटफॉर्म डिजाइन और विकसित किया जाएगा, जो चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए ग्रैंड i10 Nios और Casper छोटी SUV का आधार है। इस कार के नए मॉडल में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 81bhp और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।  कंपनी माइक्रो एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है। इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स  का ऑप्शन मिल सकता है। नई Hyundai माइक्रो SUV में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है जो Venue, i20 और Kia Sonet को पावर देती है। T-GDi इंजन 120PS और 175Nm का टार्क जनरेट करता है।

Hyundai Ai3  

Hyundai Ai3  छोटी SUV K1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे 2028 में सेकंड-जेनरेशन Hyundai Santro के साथ पेश किया गया था। यह प्लेटफार्म दो अलग-अलग व्हीलबेस ऑप्शन 2,400mm और 2,450mm देता है। इसमें ये अनुमान लगाया जा रहा है कि छोटी एसयूवी 2,450 मिमी व्हीलबेस पर आएगी। । छोटी एसयूवी हुंडई कैस्पर से काफी अलग दिखती है। इसे की बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। नई Hyundai Ai3 एक सिग्नेचर Hyundai ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs से लैस होगी। हेडलैंप यूनिट और H- आकार के टेल-लैंप और शार्क फिन एंटीना के साथ आएगी। नई माइक्रो एसयूवी की लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी, जो कैस्पर 3.6 मीटर  से लंबी है।

Hyundai Ai3 फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें  8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक AC, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग मिलेगा।