Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2024 में इन 3 SUVs की एंट्री के साथ धूम मचाएगी Hyundai, नई ईवी में होगा टॉप क्लास डिजाइन और पावरपैक परफॉर्मेंस

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड यानी HMIL 2024 में 3 SUVs को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस तीनों SUVs में आपको संशोधित डिजाइन बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकता है। इस लिस्ट में Alcazar Facelift Creta N-Line और Creta EV शामिल है। Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
3 SUVs की एंट्री के साथ धूम मचाएंगी Hyundai, यहां जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है और अब कंपनी तीन और नई SUVs को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे 2024 में ही लाया जाएगा। हुंडई के लिए ये साल काफी रोमांचक होने वाला है

इन नई SUVs लाइनअप के साथ कंपनी ने बहुत से खास अपडेट दिया है, जिसमें आपको बेहतरीन स्टाइल, परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी देखने को मिलती है। हम Alcazar Facelift, Creta N-Line और Creta EV के बारे में आपको बताने जा रहा है।

Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट(Hyundai Alcazar Facelift)

  • Hyundai Alcazar में आपको फेसलिस्ट डिजाइन एंहासमेंट देखने को मिल सकता है।
  • इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल, एक खास ग्रिल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ अपडेटेड रियर प्रोफाइल होगी। इसके फ्रंट फेसिया में भी बदलाव किया जाएगा।
  • केबिन के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रेटा के डिजाइन को ही अपग्रेड किया जा सकता है, जिसमें डुअल इंट्रीग्रेटेड स्क्रीन, नया थीम कलर और डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल और लेवल -2 ADAS जैसी सुविधाएं मिलती है।
  • इसके अलावा आपको सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
  • इसमें 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन सहित पावरट्रेन विकल्प मिलते है।

यह भी पढ़ें - 2024 में 4 नई कार लॉन्च करेगी Hyundai, लिस्ट में 3 SUVs और 1 Sedan शामिल

हुंडई क्रेटा EV ( Hyundai Creta EV)

  • कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी पहली मास-मार्केट ईवी क्रेटा ईवी को भारत में लॉन्च करने पर काम कर रही है।
  • कंपनी इस क्रेटा EV को 2024 के अंत तक या 2025 की शुरुआत में लॉन्च में लॉन्च कर सकती है।
  • इसमें आपको पावरट्रेन, 45 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसका पावर आउटपुट 138 bhp और 255 Nm का पीक टॉर्क होगा।
  • क्रेटा ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की रेंज प्रदान करने की उम्मीद है।
  • इसका इंटीरियर काफी हद तक क्रेटा के ICE वर्जन के समान होगा, जिसमें कुछ ईवी-एलिमेंट Ioniq 5 से प्रेरित होंगे।

हुंडई क्रेटा एन-लाइन ( Hyundai Creta N-Line)

  • Hyundai Creta N-Line को भी 2024 में ही लॉन्च किया जाना है।
  • इसे 160bhp इंजन के साथ लेने की तैयारी है, जो 253 Nm पीक टॉर्क देने के साथ हार्ड सस्पेंशन और स्पोर्टी स्टीयरिंग सेटअप के साथ आ सकती है।
  • इस कार की डिजाइन एन-लाइन मॉडल क्रेटा पर आधारित होगी। यह 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल भी ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें - Porsche Macan Turbo EV भारत में 1.65 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन