Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457: किसमें मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, जानिए कीमत और फीचर्स का पूरा कंपेरिजन

Kawasaki Ninja 500 हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है। इसका मुकाबला पहले से मौजूद Aprilia RS457 से होता है। अगर ऐसे में आप इन दोनों बाइक्स को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो यहां इनका फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने लिए किसी एक बाइक को चुन पाएंगे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 24 Feb 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
यहां जानिए दोनों के फीचर्स का पूरा कंपेरिजन

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 500 सीसी सेगमेंट में कई मोटरसाइकिल मौजूद हैं। हाल ही में कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में नवीनतम Kawasaki Ninja 500 को लॉन्च किया है। ऐसे में इसका कई बाइक्स के साथ कंपेरिजन शुरू हो गया है। यहां लेटेस्ट लॉन्च बाइक का Aprilia RS457 से फीचर्स के मामले में कंपेरिजन करने वाले हैं। 

डिजाइन

हाल ही में लॉन्च हुई कावासाकी निन्जा 500 ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है, जो वजन में हल्की है लेकिन देखने में आक्रामक लगती है। निंजा का समग्र डिजाइन अपने विगत मॉडल से ही मिलता-जुलता प्रतीत होता है। जिसमें फुल फेयरिंग, स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन बार और विशिष्ट कावासाकी लुक है।

वहीं, इसका मुकाबला करने वाली Aprilia RS457 ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट और डीआरएल सेटअप, एक स्टब्बी रियर सेक्शन, अंडरबेली एग्जॉस्ट और क्लिप-एन बार के साथ एक समान डिजाइन भी मिलता है।

इंजन

दोनों ही मोटरसाइकिल ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन के साथ आती हैं जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। निन्जा 500 में 45bhp की शक्ति और 42.6Nm का टॉर्क पैदा करने वाला 450सीसी का इंजन दिया गया है। जबकि अप्रिलिया में 457 सीसी का इंजन मिलता है जो 47bhp की शक्ति और 43.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

फीचर्स

कावासाकी निंजा 500 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, दोनों साइड में डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, 17 इंच व्हील और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। अप्रिलिया की बात करें तो RS457 में एडजस्टेबल USD फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, 17-इंच व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और फोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डैश मिलता है।

कीमत

कावासाकी निन्जा 500 5.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई है। जबकि अप्रिलिया RS457 की एक्सशोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- Kia Seltos CVT के लिए जारी हुआ रिकॉल, इस कमी से प्रभावित होने की वजह से लिया गया फैसला