महिंद्रा ने लॉन्च की Bolero Maxx पिक-अप, 2 हजार किलो तक वजन उठाने में सक्षम; मात्र इतनी कीमत
अगर आप फ्लीट ऑपरेटर हैं या फिर किसान है तो आपके लिए खुशखबरी है। महिंद्रा ने किफायती कीमत में Mahindra Bolero Maxx pick-up को लॉन्च कर दिया है आइये इसकी खासितों के बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 25 Apr 2023 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने आज अपनी नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹7.85 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज को इच्छुक ग्राहक केवल 25 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। महिंद्रा ने इस पिक-अप को इतना पावरफुल बनाया है कि इससे कच्ची सड़कों पर भी जा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास?
नया बोलेरो पिक-अप ट्रक दो सीरीज- एचडी सीरीज और सिटी सीरीज में उपलब्ध होगा। HD Series में 2.0 लीटर, 1.7 लीटर, 1.7 और 1.3 लीटर इंजन का ऑप्शन मिल जाएगा, वहीं अगर आप City series की तरफ जाते हैं तो 1.3, 1.4, 1.5 लीटर का इंजन ऑप्शन मिल जाएगा। खास बात ये है कि सिटी वेरिएंट को आप सीएनजी में भी खरीद सकते हैं।
Bolero MaXX Pik-Up HD 2.0L
Bolero MaXX Pik-Up HD 2.0L में 2 टन के पेलोड के साथ 3050mm की सेगमेंट में पहली बेड लेंथ है जो इसे सेगमेंट लीडर बनाती है। इसके अलावा, इसे इसमें बेस्ट-इन-सेगमेंट 7R16 टायर भी मिलते हैं।
Bolero MaXX Pik-Up HD 1.7L, 1.7 and 1.3
ये वेरिएंट इंट्रासिटी के इस्तेमाल लिए बनाया है। ये वेरिएंट 1.7 टन और 1.3-टन का भार सहन कर सकता है।