Move to Jagran APP

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic: दोनों में कौन है अधिक दमदार और फीचर्स में बेहतर

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic कंपनी ने हाल के दिनो में स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो नई जनरेशन की है। कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड एसयूवी स्कॉर्पियो है। चलिए देखते हैं दोनों में क्या कुछ खास है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 25 Feb 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic: यहां पढ़ें तुलना
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra and Mahindra अपनी SUVs के साथ भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालाकिं वाहन निर्माता कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड एसयूवी स्कॉर्पियो है, ये सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है।

कंपनी ने हाल के दिनो में स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जो नई जनरेशन की है। आपको बता दें महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को भी अपडेट किया और इसे स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया है। आज हम आपके लिए Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic के बीच तुलना लेकर आए हैं।

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic इंजन

Scorpio Classic केवल डीजल इंजन के साथ आती  है। इसमें एक 2.2-लीटर यूनिट है जो 3,650 आरपीएम पर 130 बीएचपी और 1,600-2,800 आरपीएम के बीच 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट  करता है। इसके इंजन को  केवल 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

दूसरी ओर, स्कॉर्पियो एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो 3,500 आरपीएम पर 172 बीएचपी और 1,500-3,000 आरपीएम के बीच 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता  करता है। अगर आपको सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है तो टॉर्क आउटपुट 400 एनएम तक बढ़ जाता है। यह इंजन ट्यून 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ भी आता है।

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic लुक

स्कॉर्पियो क्लासिक मूल से स्कॉर्पियो के डिजाइन को बरकरार रखता है, लेकिन इसे डिजाइन ही इस तरीके से किया गया है कि ये नया दिखता है पुराना नहीं। Scorpio N अपने डिजाइन की वजह से पूरी तरह से अलग दिखाई देती है। हालांकि यह अभी भी मूल Scorpio के कुछ डिजाइन तत्वों को बरकरार रखता है।

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic फीचर्स

भारतीय बाजार में इन दोनों कारों में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक से लैस है। स्कॉर्पियो क्लासिक में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, 9.0 इंच का टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

Mahindra Scorpio N vs Scorpio Classic कीमत

इंडियन मार्केट में स्कॉर्पियो क्लासिक के एस वेरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपये है, जबकि एस11 ट्रिम की कीमत 16.14 लाख रुपये है। Scorpio N की कीमत 12.74 लाख के बीच है और 24.05 लाख रुपये तक जाती है।