Maruti की सीएनजी गाड़ियां खरीदने के पहले चेक करें इनकी वेटिंग पीरियड, कितना करना होगा इंतजार
भारतीय बाजार में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक नई मारुति की सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले इनकी वेटिंग पीरियड पर एक नजर डालें।( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Mar 2023 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2022 में मारुति ने कई सीएनजी कारों को लॉन्च किया था, इसमें अल्टो सीएनजी से लेकर ग्रैंड विटारा सीएनजी तक का ऑप्शन मौजूद है। अगर आप अपने लिए नेक्सा सीएनजी मॉडल्स को सलेक्ट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बलेनो सीएनजी, XL6 सीएनजी और ग्रैंड विटारा सीएनजी का वेटिंग पीरियड इनके वेरिएंट के हिसाब से हैं।
Maruti Baleno CNG वेटिंग पीरियड
भारतीय बाजार में मारुति बलेनो सीएनजी डेल्टा और जेटा वेरिएंट्स में ऑफर जारी करती है। जो लोग डेल्टा वेरिएंट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए एक महीने का इंतजार करना होगा। वहीं जेटा वेरिएंट की डिलीवरी में दो महीने का वक्त लगेगा। बलेनो सीएनजी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 76bhp का पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी एडवांस है।
माइलेज के मामले में ये कार आपकी फेवरेट बन सकती है। न्यू एज बलेनो में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच- ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले जैसी फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसके केबिन में स्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 60:40 रियर स्प्लिट सीटें और भी बहुत कुछ मिलता है।