Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Fronx और Mahindra XUV 300 की ये हैं खूबियां, दोनों में कौन कितनी बेहतर

Maruti Suzuki Fronx और Mahindra XUV 300 के सभी फीचर्स डायमेंशन और इंजन विकल्प के बारे में जान लीजिए। दोनो SUV डुअल टोन इंटीरियर के साथ आती हैं। इसके अतिरिक्त XUV 300 में रियर डिस्क ब्रेक्स हैं जो Fronx में नहीं दिखेंगे। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 31 Mar 2023 02:13 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Fronx and Mahindra XUV 300 features dimension interior and engine options
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी Maruti ने हाल ही में अपनी Fronx SUV को अनवील किया था। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। मारुती की ये एसयूवी Balena हैचबैक पर आधारित है और इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इनमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर बूस्टर जेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। अनुमान है कि Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती एक्स शोरूम कीमतें 7.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं। लॉन्च होने के बाद ये कार Hyundai Venue, Mahindra XUV 300, Kia Sonet, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी अन्य कॉम्पैक्ट SUV की टोली में शामिल हो जाएगी। अपने इस लेख में हम आपको Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स, डायमेंशन और इंजन विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं।

डिजाइन

Fronx की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं XUV 300 में हैलोजन हेडलैंप सेटअप के साथ एलईडी डीआरएल मिलते हैं। दोनों कारों में रियर वाइपर और वॉशर के साथ एक एलईडी टेल लैंप सेटअप दिया गया है। एक्सयूवी 300 में 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि फ्रोंक्स में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त XUV 300 में रियर डिस्क ब्रेक्स हैं जो Fronx में नहीं दिखेंगे।

इंटीरियर

दोनो SUV डुअल टोन इंटीरियर के साथ आती हैं। फीचर्स की बात करें तो Fronx में कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, Android Auto, Arkamys-tuned साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, एचयूडी डिस्प्ले और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं।

अगर XUV30 के साथ पेश की जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7.0-इंच इंफोटेमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, रियर आर्मरेस्ट, सनरूफ, स्टीयरिंग मोड, 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डायमेंशन

आइए अब दोनों गाड़ियों के डायमेंशन के बारे में जान लेते हैं। Maruti Suzuki Fronx की बात करें तो इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी, ऊंचाई 1550 मिमी और व्हीलबेस 2520 मिमी है। वहीं इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस और 4.9 मीटर का टर्निंग रेडियस है।

Mahindra XUV300 की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1821 मिमी, ऊंचाई 1617 मिमी और व्हीलबेस 2600 मिमी है। XUV 300 में 257 लीटर का बूट स्पेस और 5.3 मीटर का टर्निंग रेडियस है।

इंजन

Fronx में एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.0-लीटर बूस्टर जेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। वहीं XUV 300 की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन टू स्टेट ट्यून के साथ आता है।