Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maruti Suzuki Fronx SUV और Brezza दोनों में कौन अधिक दमदार, यहां देखें वेरिएंट वाइज तुलना

Maruti Suzuki Fronx SUV और Brezza वाहन निर्माता कंपनी ने फ्रोंक्स सब-4एम एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है।हाल के दिनों में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 25 Apr 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Fronx SUV और Brezza दोनों में कौन अधिक दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसके साथ ही ये कंपनी देश में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आखिरकार वाहन निर्माता कंपनी ने फ्रोंक्स सब-4एम एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी तरह से, मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ नई लॉन्च की गई बलेनो बेस्ड की वेरिएंट की तुलना लेकर आए हैं। नई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी 5 ट्रिम - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में आती है। इसकी तुलना में, Maruti Suzuki Brezza SUV 4 ट्रिम  - LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में आती  है।

इंजन ऑप्शन 

हाल के दिनों में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जो 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन (बूस्टरजेट) 98.7bhp की पावर और 147.6Nm टार्क जनरेट करती है, जबकि 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 88.5bhp की पावर और 113Nm के टार्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Fronx SUV को टक्कर देने वाली Maruti Suzuki Brezza एक इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 101.64बीएचपी की पीक पावर और 137 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Fronx Sigma: Maruti Suzuki Fronx Sigma वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस वेरिएंट को केवल 1.2-लीटर, एस्पिरेटेड इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

Maruti Suzuki Brezza LXI: 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Maruti Suzuki Brezza LXI वेरिएंट की कीमत  भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो Fronx SUV के सिग्मा वेरिएंट से लगभग 83,000 रुपये अधिक है।

Maruti Suzuki Fronx Delta+: Delta+ ट्रिम लेवल 3 अलग-अलग वेरिएंट में आती है। 1.2-लीटर, एस्पिरेटेड इंजन के साथ डेल्टा + ट्रिम  को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Suzuki Fronx Zeta: Zeta ट्रिम, Maruti Suzuki Fronx SUV विशेष रूप से 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस  है। इसके अलावा, गियरबॉक्स ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ  है।

Maruti Suzuki Brezza ZXI: Maruti Suzuki Brezza ZXI की कीमत मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 12.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

Maruti Suzuki Fronx Alpha: Maruti Suzuki Fronx का Alpha वेरिएंट बलेनो-बेस्ड SUV का टॉप-स्पेक ट्रिम लेवल है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अल्फा ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Suzuki Brezza ZXI+: Maruti Suzuki Brezza का ZXI+ वेरिएंट हाल के दिनों में पेश किया जाने वाला टॉप-स्पेक ट्रिम लेवल है और Maruti Suzuki Brezza ZXI+ ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।