Maruti Suzuki Jimny 5-door जल्द देगी दस्तक, Force Gurkha और Mahindra Thar से होगा मुकाबला
Maruti Suzuki Jimny 5-door मारुति जिम्नी 5-डोर एसयूवी को बाकी मॉडल्स की तरह कॉम्पैक्ट साइज में नहीं उतारा गया है और इसमें आपको कई सेटिंग ऑप्शन भी मिलता है। अब कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 17 Mar 2023 12:06 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimny 5 ड़ोर को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस कार का इंतजार लोगों को कई सालों से था। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग इसके पेश होने के साथ ही शुरु कर दी थी। अब तक कंपनी को इस कार को लिए 20 हजार से अधिक की बुकिंग मिल चूकी है। वहीं इस एसयूवी की टक्कर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, देश भर के नेक्सा शोरूम में पहुंच गई है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी की कीमत जल्द ही बता सकती है।
Maruti Suzuki Jimny वेरिएंट और फीचर्स
आपको बता दें, मारुति सुजुकी जिम्नी सिर्फ नेक्सा शोरुम में ही उपलब्ध होगी। ये एसयूवी दो वेरिएंट्स -जीटा और अल्फा में आएगी। दोनों ट्रिम्स मैनुअल या ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी को अल्फा के लिए जबरदस्त डिमांड मिली है और वह पहले टॉप ट्रिम को रोल आउट करने पर फोकस करेगी।
जिम्नी में छह एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टच स्क्रीन यूनिट, एक 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और 4×4 व्हील ड्राइव जैसे कई फीचर्स से लैस होगी। अल्फा वेरिएंट में फॉग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, हेडलाइट वॉशर, 15 इंच के अलॉय व्हील्स, डार्क ग्रीन टिंटेड ग्लास, 9 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स होंगे।