Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Jimny 5-door का नहीं थम रहा क्रेज, कंपनी को मिल रही लगातार बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny 5-door भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च हो सकती है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। वहीं कंपनी को इस कार के लिए बंपर बुकिंग भी मिल रही है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 26 Mar 2023 09:19 AM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Jimny 5-door का नहीं थम रहा क्रेज
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली बार अपनी 5-door एसयूवी को पेश किया था। आपको बता दें, लोगों को इस कार का इंतजार काफी समय से था। ऑटो एक्सपो में इस कार को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी था।

23 से अधिक की बुकिंग हुई प्राप्त

इसके साथ ही कंपनी ने इसे जिस दिन पेश किया था उसी दिन से इस कार के लिए बुकिंग भी ओपन कर दी थी। उस समय आप मात्र 11 हजार रुपये देकर बुक करा सकते थे, लेकिन अब टोकन राशि 25 हजार रुपये हो गई है। कंपनी को अब तक इस कार के लिए 23 से अधिक की बुकिंग मिल चूकी है। वहीं वाहन निर्माता कंपनी इस कार को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki Jimny 5-door इंजन

Maruti Suzuki Jimny 5-door कुल दो वेरिएंट्स जीटा और अल्फा में आती है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 103bhp और 134Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है। मारुति को ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम के माध्यम से सभी पहियों में स्थानांतरित किया जाता है।

Maruti Suzuki Jimny 5-door  

सुविधा की बात करें तो इस कार में मारुति जिम्नी एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, और सीमित के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भरपूर है।

Maruti Suzuki Jimny 5-door  डिजाइन

आपको बता दें, कंपनी ने इस कार के डिजाइन को काफी दमदार बनाया है।  ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो इस कार को अलग ही लुक देता है।  सिग्नेचर डिजाइन के साथ इसमें अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर भी है।वहीं इस कार के पिछले डोर पर ईश क्वार्टर ग्लास भी दिया गया है और बम्पर-माउंटेड टेल लैंप भी हैं। इस कार को 15 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स काफी दमदार बनाते हैं।

Maruti Suzuki Jimny 5-door  सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।