Move to Jagran APP

2 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Maruti Suzuki Wagon R, साथ में मिलेंगे ये ऑफर

अगर आप अपने लिए मारुति की एक सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मात्र 2 लाख रुपये से कम में आने वाली Maruti Suzuki Wagon R R VXI और R LXI की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Jan 2023 08:41 AM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki Wagon R under 2 lakh see details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलों पर कई सालों से राज करती आ रही है। अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की true value वेबसाइट से सेकंड हैंड कार Wagon R की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन कारों को मात्र 2 लाख रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं।

यह हैचबैक Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर Swift और Dzire जैसी लोकप्रिय कारें बेस्ड है। इनमें VXI, ZXI, VXI AGS, ZXI AGS, LXI, VXI और VXI AGS शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Santro से है।

इंजन और ट्रांसमिशन

2019 Maruti Suzuki Wagon R को चार अलग-अलग भाग में बांटा गया है। इनमें,1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन , 1.0 लीटर पेट्रोल AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन, 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन,1.2 लीटर पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन शामिल है। Maruti Wagon R VXI की भारतीय बाजार में कीमत 5.91 लाख रुपये है। वहीं Wagon R LXI 6.26 लाख रुपये है।

Wagon R VXI आपको मात्र 1,50 000 लाख रुपये है। ये ब्रिकी के लिए नोएडा में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार ये 2011 की मॉडल है। अब तक 2 05 923 किलोमीटर तक चल चुकी है।

Wagon R VXI गुरुग्राम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। ये मॉडल 2012 का है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 24 642 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 1,98 000 लाख रुपये है।

Wagon R VXI ये कार फरीदाबाद में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक कुल 44 852 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये है।

Wagon R LXI

नई दिल्ली में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक 273 किलोमीटर तक चल चुकी है। 2016 की ये कार है। इसकी कीमत 1,05 000 लाख रुपये है।

वहीं दुसरे कार का ऑप्शन आपको अंबाला में उपलब्ध है। ये मॉडल 2013 का है। अब तक ये कार कुल 612 किलोमीटर चल चुकी है। आपको ये कार 1, 70 000 लाख रुपये में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें-

AUTO EXPO 2023 में किआ मचाएगी तहलका, पेश कर सकती है अपनी 10 गाड़ियां

भारतीयों में बढ़ा कार रखने का क्रेज, 2022 में हुई ताबड़तोड़ ब्रिकी