Move to Jagran APP

Affordable Hybrid Cars: पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से हैं परेशान तो खरीद लीजिए Hybrid Car, मिलेगा बेहतरीन माइलेज

Honda City Hybrid एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार है और इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल इंजन दिया गया है। वहीं Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder कमोवेश एक जैसी ही हाइब्रिड कार हैं। (फाइल फोटो जागरण)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 08 May 2023 04:46 PM (IST)
Hero Image
most affordable hybrid cars in India list of inexpensive low-end hybrid cars check price features details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम और इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य की चिंता को लेकर लोग Hybrid cars की ओर रुख कर कर रहे हैं। इन्हे मजबूत इंजन और अच्छी फ्यूल इफीसियंशी के लिए जाना जाता है। अगर आप भी एक हाइब्रिड कार खरीदना चाहते हैं और कम दाम में बेहतर गाड़ी की तलाश में हैं तो हमारा ये लेख आपके काम आ सकता है। हम आपको देश की सबसे अफोर्डेबल हाइब्रिड कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी सूची में Honda City से लेकर Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कार शामिल हैं। आइए इनके बारे में क्रमवार जान लेते हैं।

Honda City Hybrid

Honda City Hybrid एक सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार है और इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल इंजन दिया गया है। ये इंजन हाइब्रिड मोड में 124 hp की शक्ति प्रदान करता है। इसमें Honda का e-CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि City e:HEV से 26.5 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी मिल सकती है।

आपको बता दें कि पांचवीं पीढ़ी की सिटी पर आधारित City e:HEV एक मध्यम आकार की सेडान है जो वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आती है। अन्य सुविधाओं से लैस है। भारतीय बाजार में होंडा की ये कार 18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमतों के बीच उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है, जो 114 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 122 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा लगभग 28 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है। Maruti Suzuki ने Grand Vitara की कीमत इसके कंपटीटर या फिर यूं कहें कि हमशक्ल Toyota Urban Cruiser Hyryder से थोड़ी अधिक रखी है। आप मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड को 17.99 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder भी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर 3-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित आती है। ये पॉवरट्रेन 113 hp की पीक पावर और 122 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड ई-सीवीटी ट्रांसमिशन और एक एडब्ल्यूडी सिस्टम ऑफर किया गया है। Urban Cruiser Hyryder से 27.97 kmpl तक का माइलेज निकाला जा सकता है। इस हाइब्रिड कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और HUD जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं। ग्राहक इसे 16.21 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।